वाराणसी :स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की याचिका पर मंगलवार को जिला जज कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद जिला जज ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. गौरतलब है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे वाले स्थान पर राग-भोग लगाने के लिए नियमित अनुमति मांगी थी. जिला जज कोर्ट में आज इसी मामले की सुनवाई हुई. कोर्ट ने याचिका की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.
सुनवाई के दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की याचिका पर उनके अधिवक्ता रमेश उपाध्याय ने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तरफ से दाखिल वाद का मुख्य बिंदु यह था कि ग्रीष्मावकाश के दौरान इसे स्पेशल केस मानते हुए सुनवाई की जाए. वादी पक्ष के अधिवक्ता रमेश उपाध्याय ने बताया कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जब ज्ञानवापी परिसर में भगवान को राग-भोग लगाने जा रहे थे, तो उन्हें जिला प्रशासन ने रोक लिया था. प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अनशन पर बैठ गए.