वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में जिला जज न्यायालय में सुनवाई शुरू हो चुकी है. 26 मई को इस प्रकरण में महत्वपूर्ण सुनवाई आगे बढ़ाई जाएगी. 7 नियम 11 के तहत जिला जज एके विश्वेश्वर इस मामले में मुस्लिम पक्ष को पहले सुनेंगे और यह निर्धारित किया जाएगा कि यह पूरा प्रकरण आगे बढ़ाने योग्य है या नहीं. वहीं, इन सबके बीच आज यानी बुधवार को सीनियर सिविल डिविजन रवि कुमार दिवाकर ने विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख की पत्नी किरण सिंह की याचिका पर सुनवाई की. अब विश्व वैदिक संघ द्वारा दायर याचिका को रवि कुमार दिवाकर ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेज दिया है. अब 30 मई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी.
वहीं इस मामले से अलग ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण का पुराना मामला जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में पहले से ही जारी है. जिस पर नियम 7/11 को लेकर 26 मई को इस प्रकार की सुनवाई आगे बढ़ेगी. सुनवाई के बाद कल यह भी साफ होगा कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से पूरे मामले के विरोध के बाद क्या इस वाद को कोर्ट स्वीकृत करता है या पूरे मामले को ही 1991 के वरशिप एक्ट का उल्लंघन मानकर खारिज कर देता है..