वाराणसी:सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और ज्ञानवापी मामले में वादी राखी सिंह के एडवोकेट विष्णु शंकर जैन और उनके पिता एडवोकेट हरिशंकर जैन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवलिंग को लगातार फव्वारा बताए जाने पर आपत्ति जाहिर की. विष्णु शंकर जैन ने कहा कि अगर शिवलिंग फव्वारा है तो प्रतिवादी पक्ष चलाकर दिखाएं. विष्णु जैन ने ये भी कहा कि वो (प्रतिवादी पक्ष) हमें नीचे जाने से क्यों मना कर रहे हैं. हम लोग उसे शिवलिंग प्रूफ करने के लिए जितनी भी बातें है, उसे सामने लेकर आएंगे. इस दौरान उन्होंने मस्जिद के फव्वारे के नाम से वायरल किये जा रहे वीडियो को देखकर पुष्टि की कि यही वह शिवलिंग है, जिसे उन्होंने मस्जिद परिसर में स्थित हौज में देखा था.
विष्णु जैन ने आगे कहा कि इस वीडियो में सिर्फ ऊपर का हिस्सा दिख रहा है. इसमें व्यास जी का तहखाना नहीं दिख रहा है. इसलिए हमने कोर्ट में एक याचिका दायर की है कि जो व्यास जी के तहखाने में दीवार है उसे खोला जाए. जो शिवलिंग के नीचे दीवार है, उसे खोला जाए और शिवलिंग के आकर को नापने की इजाज़त दी जाए. उन्होंने कहा कि अब न्यायालय उसपर ऑर्डर देगा और जो भी सुनवाइयां होगी, हम उसमें आते रहेंगे.