वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले को लेकर बुधवार को जिला अध्यक्ष अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े एक अन्य मामले की सुनवाई हुई, जिस पर वादियों प्रतिवादी पक्ष की तरफ से अपनी चीजें रखी गई है, जिसके बाद कोर्ट ने अब 15 दिसंबर को इस मामले की अगली सुनवाई तय की है.
दरअसल, ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में विश्व वैदिक सनातन संघ की तरफ से किरण सिंह ने एक अन्य न्यायालय में ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपने और पूजा के अधिकार का प्रार्थना पत्र दिया है, जिस पर दूसरे कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस मामले में चार अन्य वादी महिलाओं मंजू व्यास, सीता साहू, लक्ष्मी देवी और रेखा पाठक की तरफ से जिला जज न्यायालय में प्रार्थना पत्र देखकर इस प्रकरण की सुनवाई एक स्थान यानी जिला जज न्यायालय में ही करने की मांग की थी. इसके अतिरिक्त अंजुमन इंतजामियां ने भी अलग-अलग मामलों को अलग-अलग कोर्ट में चल रही सुनवाई की जगह एक ही जगह करने के लिए कहा है.