उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्ञानवापी ASI सर्वे ने तोड़ दी वाराणसी के व्यापारियों की उम्मीद, तेजी से गिरा कारोबार

बीते कुछ दिन से वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे चल रहा है. सर्वे की कार्रवाई शुरू होने के बाद से लगातार बनारस में सबकी निगाहें इसी पर टिकी हुई हैं. लेकिन, इन सबके बीच बनारस में सर्वे का अब साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहा है. आईए जानते हैं क्या साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 5:36 PM IST

ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे के साइड इफेक्ट पर संवाददाता गोपाल मिश्र की खास रिपोर्ट

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर का सर्वे एएसआई की टीम लगातार चार अगस्त से कर रही है. बीच में 15 अगस्त को एक दिन काम नहीं हुआ था. सर्वे के कारण बाबा विश्वनाथ मंदिर और आसपास के क्षेत्र के दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हुई है. सर्वे के कारण तमाम रास्ते बंद कर दिए गए हैं. इसकी वजह से सावन का महीना होने के बाद भी इस क्षेत्र के दुकानदारों के आगे बड़ा संकट खड़ा हो रहा है.

बाबा विश्वनाथ मंदिर को जाने वाले रास्ते पर सजी दुकान में ग्राहक नहीं

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्रवाई सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चल रही है. इस कार्रवाई की वजह से ज्ञानवापी और विश्वनाथ मंदिर की तरफ आने वाले तमाम रास्तों को बंद कर दिया गया है. जिसका सीधा असर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र के दुकानदारों पर पड़ रहा है. चौक, बासफाटक, कचौड़ी गली, रेशम कटरा, रानी कुआं, लक्खी चौतरा समेत तमाम इलाके जो व्यापार के लिए जाने जाते हैं, उनमें दुकानदारों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है. बड़े दुकानदार तो परेशान हैं ही, सबसे बुरी स्थिति सड़क किनारे दुकान लगाकर रोज कमाने वालों की है.

बाबा विश्वनाथ मंदिर को जाने वाले रास्ते पर सजी दुकान में ग्राहक का इंतजार करते दुकानदार

लगातार चल रहे सर्वे के कारण क्षेत्र के दुकानदारों में इस बात का भी डर है कि कहीं स्थिति बिगड़ न जाए. इसके अलावा दर्शन करने आने वालों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. जो आम रास्ता लोगों के लिए खोला जाता था, वह अब सिर्फ बैरिकेडिंग के जरिए ही ओपन है. लोगों को मुख्य सड़क से दर्शन के लिए जाने की अनुमति नहीं है.

बाबा विश्वनाथ मंदिर को जाने वाले रास्ते पर सजी दुकान.

जिसकी वजह से दुकानदारों के आगे संकट खड़ा हो रहा है, तो दुकानदारों का कहना है यह सर्वे कब तक चलेगा यह नहीं पता, लेकिन सर्वे की वजह से दिक्कतें हो रही हैं. व्यापारियों का कहना है कि सावन में बनारस में सबसे ज्यादा भीड़ होती है. लेकिन, इस वक्त सावन होने के बाद भी लगभग 40% की गिरावट धंधे में आई है जो अभी कब तक जारी रहेगी, यह नहीं पता.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्रवाई जारी, कानपुर आईआईटी की टीम रडार तकनीक से कर रही जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details