उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'गुरु पूर्णिमा' पर काशी के बाबा कीनाराम के लिए अनोखी मान्यता, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

काशी में मंगलवार को गुरुओं के सम्मान के लिए भक्तों का जनसैलाब बाबा कीनाराम के आश्रम उमड़ा. काशी के शिवालय स्थित अघोर पीठ बाबा कीनाराम स्थल की कुंड पर भी श्रद्धालुओं ने परम पूज्य गुरु पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी का आशीर्वाद लेने के लिए लंबी कतार में खड़े नजर आए.

काशी के बाबा कीनाराम.

By

Published : Jul 16, 2019, 12:56 PM IST

वाराणसी: देश भर में मंगलवार को 'गुरु पूर्णिमा' मनाया जा रहा है. भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सबसे ऊपर है इसलिए कहा गया है 'गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए'.

गुरु पूर्णिमा पर बाबा कीनाराम के दर्शन करने आ रहे लोग.

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी तादाद में लोग काशी के बाबा कीनाराम आश्रम पहुंचे. देश के कोने-कोने से लाखों महिला श्रद्धालु बाबा कीनाराम के आश्रम पहुंचकर अघोर पीठ किनाराम बाबा के दर्शन करने के लिए रात से ही बैठी थी.

  • आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है.
  • गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु की पूजा का विशेष विधान है.
  • इस विधान को पूरा करने के लिए लोग काशी के बाबा कीनाराम आश्रम पहुंचे.
  • गौरतलब है कि बाबा कीनाराम को महादेव का ही एक अवतार माना जाता है.

काशी की मान्यता है कि कीनाराम स्थल क्रीम कुंड में स्नान करने से सभी प्रकार के रोग दूर हो जाते हैं. वहीं गुरु को अपनी तकलीफ लोग यहां विशालकाय खोपड़ी के कान में कहकर उससे निजात पाने की कामना करते हैं. श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा आश्रम प्रांगण भक्तिमय माहौल में रमा नजर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details