वाराणसी: जिले के महमूरगंज क्षेत्र स्थित तारा धाम कॉलोनी में निजी गनर की बंदूक से चली गोली अपार्टमेंट के गार्ड को लग गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया. गोली के छर्रे गार्ड के दोनों पैरों में घुटनों के नीचे लगे हैं. घायल गार्ड की स्थिति सामान्य है.
रिश्तेदार का था गनर
भेलूपुर थाना क्षेत्र के तारा धाम कॉलोनी में रहने वाले संजय सिंह के यहां कोई रिश्तेदार आया था. उसके निजी गनर की बंदूक से चली गोली से अपार्टमेंट का सिक्योरिटी गार्ड संदीप कुमार उपाध्याय घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.