उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजी गनर की बन्दूक से चली गोली गार्ड को लगी, घायल - संदीप कुमार उपाध्याय तारा धाम कॉलोनी में अपार्टमेंट का गार्ड

वाराणसी जिले के तारा धाम कॉलोनी में एक निजी गनर की बंदूक से चली गोली अपार्टमेंट के गार्ड के लग गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया है.

गार्ड हुआ घायल
गार्ड हुआ घायल

By

Published : Feb 17, 2021, 9:28 PM IST

वाराणसी: जिले के महमूरगंज क्षेत्र स्थित तारा धाम कॉलोनी में निजी गनर की बंदूक से चली गोली अपार्टमेंट के गार्ड को लग गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया. गोली के छर्रे गार्ड के दोनों पैरों में घुटनों के नीचे लगे हैं. घायल गार्ड की स्थिति सामान्य है.

रिश्तेदार का था गनर
भेलूपुर थाना क्षेत्र के तारा धाम कॉलोनी में रहने वाले संजय सिंह के यहां कोई रिश्तेदार आया था. उसके निजी गनर की बंदूक से चली गोली से अपार्टमेंट का सिक्योरिटी गार्ड संदीप कुमार उपाध्याय घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

सीओ भेलूपुर ने बताया कि संदीप कुमार उपाध्याय तारा धाम कॉलोनी में अपार्टमेंट का गार्ड है. अपार्टमेंट में एक व्यक्ति रहते हैं. उनके परिवार में कोई रिश्तेदार आया था. उनको छोड़ने जा रहे निजी गार्ड की बन्दूक से गोली चल गई. पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details