वाराणसी:चांद ही नहीं अब सोने पर भी दमकेगी की गुलाबी मीनाकारी, जी हां बनारस की सैकड़ों साल पूरा नहीं गुलाबी मीनाकारी की कला चांदी के साथ-साथ अब सोने पर भी नजर आएगी. इसको लेकर के कारीगरों ने बकायदा अलग-अलग डिजाइन में सोने पर इसको इस्तेमाल किया है. बता दें कि गुलाबी मीनाकारी की कला चांदी पर बनाने को लेकर के जानी जाती हैं, लेकिन अब ये सोने पर भी नजर आएगी. बड़ी बात यह है कि बनारस के कारीगरों के पास सैंपल भेजने के बाद बड़े-बड़े शोरूम से ज्वेलरी की ऑर्डर भी आ रहे हैं.
Varanai में सोने पर दमकेगी गुलाबी मीनाकारी, इस नए प्रयोग से बढ़ी डिमांड - pink meenakari on gold in varanasi
वाराणसी में गुलाबी मीनाकारी से कंगन, चूड़ी, रिंग, इयररिंग, नेकलेस सहित अन्य ज्वेलरी तैयार की जा रही है. इनकी कीमत लाखों में है और इस नये प्रयोग से डिमांड में उछाल आया है.
वाराणसी में सोने पर गुलाबी मीनाकरी pink meenakari on gold in varanasi gulabi meenakari on gold in varanasi
विदेशों से भी आ रहे ऑर्डर: वहीं अन्य कारीगरों ने बताया कि गुलाबी मीनाकारी में कंगन, चूड़ी, रिंग, इयररिंग, नेकलेस सहित अन्य ज्वेलरी तैयार की जा रही है. इनकी कीमत लाखों में है. गुलाबी मीनाकारी की सोने पर कलाकृति होने से इसकी कीमत और भी बढ़ जा रही है. बड़ी बात यह है कि भारत के साथ-साथ विदेशों से भी लोग व्हाट्सएप और अन्य डीलरों के माध्यम से आर्डर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Saharanpur में दो पक्षों में पथराव, 4 महिलाओं समेत 12 लोग घायल