वाराणसी: गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिज अरविंद कुमार स्पतनी शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विधिवत दर्शन पूजन किया. बाबा विश्वनाथ धाम की खूबसूरती देखी. चीफ जस्टिज अरविंद कुमार को मंदिर की ओर से फल प्रसाद के रूप में भेंट किए गए. इशके बाद वे बाबा के दरबार से अन्नपूर्णा मंदिर गए, वहां मां भगवती की पूजा अर्चना की. महंत ने चीफ जस्टिज अरविंद कुमार को माता की चुनरी और मोमेंटो भेंट किया. इस दौरान अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे. चीफ जस्टिस कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.
इस बारे में अन्नपूर्णा मंदिर की तरफ से बताया गया कि चीफ जस्टिस अरविंद कुमार शनिवार सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने गर्भगृह में विधिवत षोडशोपचार पूजन किया और उसके बाद विश्वनाथ धाम के अद्भुत स्वरूप को देखते हुए वहां पर तस्वीरें भी खिंचवाई. इसके बाद वे अन्नपूर्णा मंदिर गए. यहां मां भगवती की पूजा-अर्चना की और मंदिर के महंत शंकर पुरी से मुलाकात की. गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने महंत शंकर पुरी से काफी देर तक चर्चा की.