उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देव दीपावली 2022: 7 नवंबर को वाराणसी में रहेगा अवकाश, ओवरलोड नावों पर होगी कार्रवाई - वाराणसी में देव दीपावली

वाराणसी में देव दीपावली महोत्सव (dev deepawali varanasi 2022) को लेकर मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कई महत्वपूर्ण दिखा निर्देश दिए गए.

Etv Bharat
मंडलायुक्त की बैठक

By

Published : Nov 1, 2022, 6:09 PM IST

वाराणसी: देव दीपावली महोत्सव (dev deepawali varanasi 2022) के आयोजन को लेकर मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में बैठक हुई. बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नावों पर क्षमता के अनुसार ही सवारी बैठायी जाएं. देव दीपावली के अवसर पर नाविक ओवर लोडिंग न करें, ऐसा करने करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें.

बैठक के दौरान तय हुए हुआ कि सुगम यातायात के लिए किसी भी वाहन को घाट से 500 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा. वालंटियर्स की ड्यूटी प्रत्येक घाट और घाट की ओर जाने वाले मार्गों पर लगाई जाएगी, जो सीटी बजाकर ट्रैफिक कंट्रोल करेंगे. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि यह महोत्सव जनता द्वारा मनाया जाता है और सभी सरकारी विभाग इसमें सक्रिय भूमिका निभाते हैं, उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने कर्मठ कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपें जो महोत्सव समितियों की मदद करके आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करा सकें.

विभाग समितियों के साथ मजबूत समन्वय स्थापित करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं. सफाई व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल, यातायात, अग्निशमन, चिकित्सा, परिवहन, पर्यटन और पुलिस जैसे महत्वपूर्ण विभाग से सम्बन्धित तैयारियां समय से पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिए.

मंडलायुक्त ने कहा कि 7 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है. जिससे महोत्सव में अधिक से अधिक लोग महोत्सव में भाग ले सकें. तैयारियों के लिए पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध हों और समय से कार्य पूर्ण किया जा सके. उन्होंने गलियों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिशा निर्देश दिए है. साथ ही महोत्सव के उपरान्त घाटों की गंदगी को साफ करने में जन सहयोग की अपील की. इसके अलावा उन्होंने दीये और अन्य सामग्री को इधर-उधर फेंकने से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा.

मंडलायुक्त ने 6 नवम्बर को प्रात: 7.00 बजे से 8.00 बजे तक सभी घाटों पर नदी को साफ करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाने की सभी नागरिकों से अपील की. काशी विश्वनाथ मंदिर की दीवारों पर लाइट एंड साउंड का कार्यक्रम होगा, जो 15-15 मिनट के समय अन्तराल पर किया जाएगा. दीप जलाने का कार्य सभी घाटों पर एक साथ सम्पन्न किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:इस बार देव दीपावली से पहले वाराणसी नगर निगम के सामने बड़ा चैलेंज, घाटों पर लगा कीचड़ का अंबार

ABOUT THE AUTHOR

...view details