उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैदियों को यहां मिलेगी एसी की हवा, देव दीपावली पर इन्होंने दी सौगात - वाराणसी रेलवे

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को कैंट स्टेशन पर जीआरपी के नवनिर्मित थाने का उद्धघाटन हुआ. यहां पर पूरी बिल्डिंग में सेंट्रलाइज्ड एसी की व्यवस्था की गई है. इसकी सुविधा थाने में सभी को मिलेगी.

कैदियों को मिलेगी एसी की हवा.
कैदियों को मिलेगी एसी की हवा.

By

Published : Nov 30, 2020, 4:59 PM IST

वाराणसी: देव दीपावली का पर्व और अपने संसदीय क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना बेहद खास है. वाराणसी की जनता भी अपने लोकप्रिय सांसद और प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए आतुर दिखाई दे रही है. आज का दिन बेहद खास इस वजह से भी है कि वाराणसी के अंदर कैंट स्टेशन पर जीआरपी के नवनिर्मित थाने का उद्धघाटन किया गया है. यहां हवालात में बंद कैदियों को भी एसी की हवा मिलेगी.

जीआरपी के नवनिर्मित थाने का हुआ उद्धघाटन.

एडीआरएम ने किया थाने का उद्धाटन
जीआरपी का थाना पहले प्लेटफॉर्म नं. 5 पर हुआ करता था. इसे अब प्लेटफॉर्म नं. 1 पर स्थानान्तरित कर दिया गया है. अब ये नवनिर्मित थाना अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. आज इस थाने का उद्घाटन हुआ है. एडीआरएम रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने इस थाने का उद्घाटन किया है.

इस नवनिर्मित थाने के विषय में एडीआरएम रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि वाराणसी जंक्शन उत्तर रेलवे जोन लखनऊ मण्डल का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. वाराणसी जंक्शन सम्पूर्णं पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. यहां से चारों दिशाओं में ट्रेनें चलती हैं. यात्री सुरक्षा को देखते हुए इस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर स्थित जीआरपी थाने के प्लेटफार्म नंबर 1 की नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है.

थाने में सभी को मिलेगी एसी की सुविधा
एडीआरएम ने कहा कि ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के मानक के अनुरूप इस थाने के भवन का निर्माण कराया गया है. यहां पर सभी सुविधाएं पुलिस की कार्यप्रणाली को ध्यान में रखते हुए दी गई हैं. इससे कार्य करने की दक्षशीलता में वृद्धि हो सके और यात्री सुरक्षा के रूप में यहां की जनता को बेहतर परिणाम मिल सकें. उन्होंने बताया कि ये पूरी नवनिर्मित बिल्डिंग सेंट्रलाइज्ड एसी से सुसज्जित है. लिहाजा एसी की सुविधा थाने में हर किसी को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details