वाराणसी: वाराणसी के कैण्ट जीआरपी ने ट्रेन में सफर के दौरान लापता वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रवि सोनी को मध्य प्रदेश के रीवा में बरामद कर लिया. सर्राफा व्यापारी रवि सोनी एक दिसंबर को मुंबई से महानगरी एक्सप्रेस में सवार होकर बनारस के लिए रवाना हुए थे, लेकिन वे वाराणसी नहीं पहुंचे. इसके बाद उनके परिजनों ने 3 दिसंबर को जीआरपी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जीआरपी की पूछताछ में मैदागिन कोतवाली निवासी सर्राफा व्यापारी रवि सोनी ने बताया कि व्यापार में काफी ज्यादा घाटा हो गया था. इस स्थिति को अपने पिता से स्पष्ट नहीं कर पा रहा था इसलिए ट्रेन से उतर गया था.
वाराणसी से लापता हुआ सर्राफा व्यापारी मध्य प्रदेश के रीवा से मिला - वाराणसी जीआऱपी
वाराणसी के गुमशुदा सर्राफा व्यापारी को जीआरपी ने खोज निकाला है. सर्राफा कारोबारी रवि सोनी को मध्य प्रदेश के रीवा से बरामद कर लिया गया.
जीआरपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि 1 दिसम्बर को ये मुम्बई से महानगरी से चले थे. इनको 2 तारीख को वाराणसी उतरना था. ये अपने घर नही पहुंचे तो इनके घर वालों को चिंता हुई. इनके पिता ने कंप्लेन की. पिता ने बताया कि उनका पुत्र रवि सोनी जो मुम्बई से ट्रेन से चला था, अब तक घर नहीं पहुंचा.
जीआरपी इंस्पेक्टर ने कहा कि रवि सोनी के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया गया और टीमों को लगाया. इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के प्रयास से इन्हें मध्य प्रदेश के रीवा से बरामद कर लिया गया. सर्विलांस और कुछ जगहों की सीसीटीवी फुटेज की सहायता से रवि सोनी को सकुशल बरामद कर लिया गया. पूछताछ में रवि सोनी ने बताया कि व्यापार में काफी ज्यादा घाटा हो गया था. इस स्थिति को अपने पिता से स्पष्ट नहीं कर पा रहा था, इसीलिए ट्रेन से उतर गया था.