वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत युवक ने युवती के साथ शादी की. बाकायदा सात फेरे लिए और योजना के तहत मिलने वाली धनराशि व सामान भी ले लिया. लेकिन, दुल्हन को विदा नहीं कराया. बल्कि योजना के धन और सामान के साथ अपनी प्रेमिका को लेकर रफूचक्कर हो गया.
युवती का आरोप है कि युवक द्वारा शादी करने के बाद सामान और योजना की राशि भी रख ली गई है. लेकिन, विवाह संपन्न होने के बाद दूल्हे ने दुल्हन की विदाई नहीं कराई. जून में विदाई की तारीख तय की गई. इधर, आरोप है कि दूल्हा प्रेमिका संग फरार हो गया. विवाहिता की तहरीर पर चोलापुर थाने की पुलिस ने ताला गांव निवासी दिलीप कुमार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है.
वाराणसी के ब्लाक चोलापुर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत ताला गांव निवासी दिलीप सिंह का एक युवती के साथ विवाह किया गया था. जिसके बाद युवती अपने घर चली गई. शादी में मिले सामान को दिलीप अपने घर लेकर चला गया. जिसके बाद युवती के परिजनों ने विदाई की बात की. लेकिन, विदाई नहीं की गई. युवती ने इसको लेकर चोलापुर थाने में तहरीर दी.