वाराणसीः जिले में एसडीएम दूल्हे के अपहरण करने का मामला सामने आया है, जिससे हड़कंप मच गया है. गुरुबाग स्थित उत्सव वाटिका में बुधवार देर रात बारात आने वाली थी, उससे पहले दूल्हे के गायब होने से लड़की के परिवार वाले के होश उड़ गए. लड़की वालों ने लड़के के परिवार वालों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया पर कोई मामला साफ होता नहीं दिखा.
बताया जा रहा है कि शिवपुर निवासी शुभेंदु दुबे की शादी भेलूपुर शंकुलधारा निवासी युवती से तय की गई थी. गुरुबाग स्थित उत्सव वाटिका में बुधवार देर रात बारात आने वाली थी. लड़की पक्ष बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटा था. घराती-बाराती के स्वागत सत्कार के लिए भोजन, चाट एवं मिठाई बनाएं जा रहे थे. लड़की पक्ष के मेहमान भी आ गए थे. खुशियों के गीत बज रहे थे इसी बीच के एक खबर आने से सभी के होश उड़ गए. लड़की वालों को बताया गया की वर शुभेन्दु दुबे की गायब हो गया. लड़की वालों ने लड़के के परिवार वालों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया पर कोई मामला साफ होता नहीं दिखा.