वाराणसी:आज सोशल मीडिया के युग में कौन किसको ग्रीटिंग देता है. ग्रीटिंग के बाद तो बहुत पुरानी लगती है और ओल्ड फैशन सा लगता है, लेकिन काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्राएं अपने मेहनत और कला के माध्यम से लोगों को ग्रीटिंग खरीदने पर मजबूर कर रही हैं. विभिन्न प्रकार की आकर्षित ग्रीटिंग और हर ग्रीटिंग एक-दूसरे से अलग है. प्रदर्शनी में 100 रुपये से लेकर 1,000 रुपये की कीमत तक की ग्रीटिंग छात्राओं ने बनाई है.
आकर्षक ग्रीटिंग प्रदर्शनी
अभी नए वर्ष में भले ही कुछ समय हो, लेकिन लोग अपनी तैयारियों में लग गए हैं. ऐसे ही बीएचयू विश्वनाथ मंदिर के पास छात्राओं ने एक बेहद आकर्षक ग्रीटिंग प्रदर्शनी लगाई है, जिसमें वह अपनी कला के प्रदर्शन के साथ ही अपनी पढ़ाई में खर्च होने वाले पैसे की भी भरपाई कर रही हैं. छात्राओं ने विभिन्न ग्रीटिंग इतनी खास बनाई है, जो बेहद आकर्षक हैं. आज के दौर में भी छात्राओं की ग्रीटिंग लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.