वाराणसी : भागीदारी संकल्प मोर्चा के घटक अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल के नेतृत्व में चल रहे कमेरा चेतना पदयात्रा के आज अजगरा विधानसभा में आगमन पर जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने वाराणसी मंडल प्रभारी अनिल मौर्य और विधानसभा अध्यक्ष सुनील कुमार मौर्य के नेतृत्व में बेलवरिया में भव्य स्वागत किया.
अजगरा विधानसभा में कमेरा चेतना पदयात्रा का भव्य स्वागत - अपना दल अध्यक्ष पल्लवी पटेल
वाराणसी के विधानसभा अजगरा में भागीदारी संकल्प मोर्चा के घटक अपना दल की राष्टीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल के नेतृत्व में कमेरा चेतना पदयात्रा पहुंची. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा का भव्य स्वागत किया.
वहीं जिला संगठन मंत्री प्रभात पटेल और विधानसभा संगठन मंत्री मुख्तार अहमद के नेतृत्व में सिकन्दरपुर और वीरापट्टी में भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के कमेरा चेतना पदयात्रा का नेतृत्व कर रही पल्लवी पटेल को पुष्प गुच्छ भेंटकर और उनके साथ चल रहे लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया.
स्वागत करने वालों में प्रदेश महासचिव विजय नारायण वर्मा, जिलाध्यक्ष बबलू मौर्य, जयभारत मौर्य, इन्द्र कुमार मौर्य, राहुल मौर्य, संजय मौर्य, नागेन्द्र विश्वकर्मा, निशा पटेल, बबिता पटेल, दुर्गा विश्वकर्मा, सोनी पटेल, मन्जू पटेल जयप्रकाश (गोलु) आदि लोग शामिल थे.