उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

laser show in varanasi : चेतसिंह घाट पर भव्य लेजर शो की प्रदर्शनी शुरू, शिव और काशी के संबंधों का दे रहे मैसेज - laser show in varanasi

वाराणसी के चेत सिंह घाट पर भव्य लेजर शो की प्रदर्शनी शुरू हुई. लेजर लाइट्स की मदद से चेतसिंह किला की दीवारों पर काशी की छवि को प्रदर्शित किया गया.

etv bharat
लेजर शो

By

Published : Jan 23, 2023, 7:44 AM IST

वाराणसी: जिले के चेतसिंह घाट पर भव्य लेजर शो की प्रदर्शनी शुरू हुई. जी20 सम्मलेन आयोजन के तहत काशी को सजाया जा रहा है. इसके तहत रविवार को चेत सिंह घाट पर लेजर शो का हुआ आयोजन किया. साथ ही शिव और काशी के संबंधों के साथ एनर्जी इंडिया वीक और ग्रीन गंगा का मैसेज दिया जा रहा है. लेजर लाइट्स की मदद से चेतसिंह किला की दीवारों पर काशी की छवि को प्रदर्शित किया गया.

इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी, राज्य में ऊर्जा मंत्री समेत तमाम नेताओं का काफिला दो क्रूज और सैकड़ों बोट के साथ चेतसिंह घाट पर मौजूद था. रैली में शामिल मंत्री और नाविकों समेत अधिकारियों ने चेत सिंह घाट पर भव्य लेजर लाइट शो का लुत्फ उठाया. यहां से दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखकर पूरा काफिला फिर से नमो घाट पर पहुंच गया है. यहां पर शिव स्तुति समेत संगीत कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है.

इसके पहले गंगा में नमो घाट से शुरू हुई CNG बोट रैली संत रविदास घाट पर आकर समाप्त हुई. 100 से ज्यादा CNG बोट ने गंगा में 12 किमी की लंबी दूरी 90 मिनट में तय की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएनजी (घरेलू) कनेक्शन 2014 में 22.28 लाख से बढ़कर 2022 में 1 करोड़ से अधिक हो गए हैं. सीजीडी कवर जिलों की संख्या 2014 में 66 से नौ गुना से अधिक बढ़कर 2022 में 630 हो गई है. भारत में सीएनजी स्टेशनों की संख्या 2014 में 783 से बढ़कर 2022 में 4900 हो गई है. इसी तरह देश के अंदर 2014 में 14 हजार किमी पाइपलाइन का विस्तार था. अभी 23 हजार किमी तक पाइपलाइन का विस्तार हो गया है और आने वाले समय इसे 34 हजार किमी तक ले जाने का प्लान है.

कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि वाराणसी में गंगा पर यह सीएनजी बोट रैली दुनिया के लिए भारत की संस्कृति, विरासत और ऊर्जा परिवर्तन का प्रदर्शन है. नावों में सीएनजी का उपयोग होने से नाविकों का जीवन स्तर सुधर ही रहा है, साथ मां गंगा के साथ प्रकृति के लिए बेहतर साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details