वाराणसी: देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती शनिवार को लगभग साढ़े 3 महीने बाद अपने पुराने और भव्य रूप में दिखाई दी. अप्रैल में जब कोविड-19 की दूसरी लहर आने के बाद गंगा आरती को भी संकुचित रूप में सिर्फ एक ब्राह्मण द्वारा बिना पब्लिक के संपन्न कराया जा रहा था. लेकिन अब जब कोविड-19 का कहर धीरे-धीरे हर जिले में थमने लगा है और सरकार ने भी कोविड-19 नियमों में काफी छूट दे दी है. इसके बाद बनारस में गंगा आरती उसी रूप में नजर आई जैसी है, दीपावली के मौके पर होती है.
फिर शुरू हुई भव्य तरीके से गंगा आरती, देव दीपावली का दिखा नजारा - देव दीपावली
काशी में लगभग साढ़े 3 महीने बाद विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भव्य रूप से की गई. बहुत दिनों बाद गंगा आरती में पब्लिक भी शामिल हुए.
बनारस में गंगा आरती.
इसे भी पढ़ें-गंगा के वेग से घाटों का संपर्क टूटा, आरती का स्थान बदला
फिलहाल आज गंगा आरती में तो कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ी और भीड़ जबरदस्त उमड़ी. लेकिन गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में गंगा आरती श्री रूप में जारी रहेगी, लेकिन कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आरती में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
Last Updated : Aug 28, 2021, 10:54 PM IST