उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फिर शुरू हुई भव्य तरीके से गंगा आरती, देव दीपावली का दिखा नजारा

By

Published : Aug 28, 2021, 10:32 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 10:54 PM IST

काशी में लगभग साढ़े 3 महीने बाद विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भव्य रूप से की गई. बहुत दिनों बाद गंगा आरती में पब्लिक भी शामिल हुए.

बनारस में गंगा आरती.
बनारस में गंगा आरती.

वाराणसी: देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती शनिवार को लगभग साढ़े 3 महीने बाद अपने पुराने और भव्य रूप में दिखाई दी. अप्रैल में जब कोविड-19 की दूसरी लहर आने के बाद गंगा आरती को भी संकुचित रूप में सिर्फ एक ब्राह्मण द्वारा बिना पब्लिक के संपन्न कराया जा रहा था. लेकिन अब जब कोविड-19 का कहर धीरे-धीरे हर जिले में थमने लगा है और सरकार ने भी कोविड-19 नियमों में काफी छूट दे दी है. इसके बाद बनारस में गंगा आरती उसी रूप में नजर आई जैसी है, दीपावली के मौके पर होती है.

बनारस में गंगा आरती.
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा सेवा निधि संस्था की तरफ से भव्य गंगा आरती का आयोजन रविवार को किया गया. यहां पर 7 ब्राह्मणों और 14 रिद्धि सिद्धि कन्याओं के साथ घाट को बड़े ही भव्य तरीके से सजाया गया था. देव दीपावली की तर्ज पर गंगा आरती की भव्यता देखने के लिए मानव लोगों का हुजूम उमड़ा था. देश के कोने-कोने से बनारस घूमने आए लोगों को तो जैसे मुंह मांगी मुराद मिल गई और कोई मां गंगा की भव्य आरती को देखकर अपने आप को भाग्यशाली मान रहा था. एक तरफ जहां गंगा घाट पूरी तरह से भीड़ से पटे नजर आ रहे थे तो वही गंगा की लहरों पर नौकाओं में बैठकर भी लोग इस भव्य आरती का आनंद ले रहे थे.

इसे भी पढ़ें-गंगा के वेग से घाटों का संपर्क टूटा, आरती का स्थान बदला


फिलहाल आज गंगा आरती में तो कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ी और भीड़ जबरदस्त उमड़ी. लेकिन गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में गंगा आरती श्री रूप में जारी रहेगी, लेकिन कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आरती में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 28, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details