उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आज से कॉउंसलिंग शुरू, पास के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश - वेबसाइट पर उपलब्ध काउंसलिंग गेटपास

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आज से स्नातक स्तर की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है. आठ पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए लगभग 400 से अधिक विद्यार्थियों को एसएमएस भेज दिया गया है और काउंसलिंग की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

Etv Bharat
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ

By

Published : Oct 11, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Oct 11, 2022, 11:06 AM IST

वाराणसी:महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आज मंगलवार से स्नातक स्तर की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन इस बार काउंसलिंग को लेकर काफी सख्त है. नए बदलाव के साथ इस बार काउंसिल में विद्यार्थियों को ऑनलाइन गेट पास के जरिए काउंसलिंग हॉल में प्रवेश मिलेगा.

बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम में काउंसलिंग की प्रक्रिया बीते दिनों शुरू की थी. लेकिन, विश्वविद्यालय के छात्रों के मनमाने पन के कारण दो बार कॉउंसलिंग को स्थगित करना पड़ा. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन काफी सचेत है और काउंसलिंग को लेकर नए नियमों का निर्धारण किया है. नए नियम के तहत पहली बार जहां कॉउंसलिंग के विद्यार्थियों को गेट पास लेकर आना होगा तो वहीं, दूसरी ओर छात्र नेताओं के जरिए लगने वाले हेल्प डेस्क को पूरी तरीके से बैन कर दिया गया.

इसे भी पढ़े-बनारस के इस घाट पर चलता है अनोखा स्कूल, बच्चों को दी जाती है निशुल्क शिक्षा

इस बारे में विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडे ने कहा कि आज से विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है. आठ पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए लगभग 400 से अधिक विद्यार्थियों को एसएमएस भेज दिया गया है और काउंसलिंग की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने कहा कि इस बार ऑनलाइन गेट पास के जरिए ही विद्यार्थियों को काउंसलिंग हॉल में प्रवेश मिलेगा. सभी को वेबसाइट पर उपलब्ध काउंसलिंग गेटपास को लेकर आना जरूरी है.

इन विषयों की यहां होगी काउंसलिंग

उन्होंने बताया कि वाणिज्य एवं प्रबंध शास्त्र संकाय में बीकॉम, विज्ञान व प्रौद्योगिकी संकाय में बीएससी मैथ, बायो- कृषि, ललित कला विभाग में बीएफए, विधि संकाय में बीए, एलएलबी और भैरव तालाब में बीएससी कृषि की काउंसलिंग होगी.

यह भी पढ़े-अब CBCS प्रणाली से पढ़ेंगे छात्र, काशी विद्यापीठ ने लिया निर्णय

Last Updated : Oct 11, 2022, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details