उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान अपने आप को खोखला महसूस कर रहा है: कलराज मिश्र - पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे. काशी में उनके प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया.

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र.

By

Published : Sep 25, 2019, 5:52 PM IST

वाराणसी: जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. राज्यपाल बनने के बाद कलराज मिश्र का काशी में प्रथम आगमन था. विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने महामहिम का स्वागत गुलदस्ता देकर किया.

काशी पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र.

काशी पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल काशी पहुंचे. अयोध्या मामले को लेकर प्रश्न करने पर राज्यपाल ने कहा कि यह सवाल हमारे अंतर्गत नहीं आता. सर्वोच्च न्यायालय अपना कार्य कर रहा है.

इसे भी पढ़ें:- एक शादी कर दूसरी महिला रखने वाले हिन्दू पुरुष भी होंगे दंडित: सीएम योगी

पाकिस्तान स्वयं अपने को खोखला महसूस करने लगा है. पाक को लगा कि अगर विश्व के सामने हम अपने खोखलेपन को नहीं प्रकट करते हैं तो उसे सहानुभूति नहीं प्राप्त होंगी.
-कलराज मिश्र, राज्यपाल, राजस्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details