वाराणसी: आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विकास खंड सेवापुरी में कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों को एसबीआई लखनऊ मंडल द्वारा सामग्री किट का वितरण किया गया. जिसमें बच्चों के खेलने का समान, स्मार्ट टेबलेट, बैठने को कुर्सियां, खाने को बर्तन इत्यादि सामानों का वितरण सुनिश्चत हुआ. राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार के सामग्री वितरण से आंगनबाड़ी केंद्रों को और कुशल बनाया जाएगा, जिससे बच्चों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी.
राज्यपाल ने एसबीआई के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इससे बच्चों को मनोरंजन के अधिक अवसर मिलेंगे. जिससे उनके खेलने, सीखने तथा शारीरिक क्षमता का अधिक विकास हो सकेगा. बच्चों को खेलते हुए देखकर अलग ही आनंद की प्राप्ति होती है. राज्यपाल द्वारा नई शिक्षा नीति पर बात रखते हुए कहा कि अगर हमको विश्वविद्यालयों तक पहुंचना है तो आंगनबाड़ी केंद्रों की तरफ देखना ही होगा. 3 से 6 वर्ष की उम्र बच्चों के सीखने और उनके विकास की उम्र होती है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुधार करके हम बच्चों को कुपोषण से दूर कर सकते हैं. तभी हम एक मजबूत भारत का निर्माण कर सकते हैं. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर अच्छा खाना व पोषण युक्त आहार की बात कही.
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से 2023 को पूरा विश्व बाजरा वर्ष के रूप में मना रहा है, जिससे मोटे अनाजों के उपजाने का प्रचलन बढ़ा है. विश्व में मोटे अनाज की मांग बढ़ी है. इसका सीधा फायदा हमारे किसानों को होगा. मोटे अनाज के उपयोग से बच्चों में कुपोषण दूर करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि छात्रावासों में भी मोटे अनाज के उपयोग को बढ़ावा मिला है. प्रधानमंत्री के द्वारा मोटे अनाज को दिए गए नाम 'श्रीअन्न' की भी चर्चा उन्होंने कार्यक्रम में की.
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 21 साल से बिना छुट्टी लिये देश की सेवा कर रहे हैं, उसी प्रकार आप सभी भी अपने कार्यों को अच्छे से करें तथा बच्चों को मेहनत से पढ़ाएं और सिखाएं. राज्यपाल महोदया द्वारा पोषण वाटिका की भी तारीफ की गयी. कार्यक्रम में एसबीआई के महाप्रबंधक शरद चांडक भी मौजूद रहे. न्यूट्री बार, सामग्री किट तथा टेबलेट वितरण कार्यक्रम के क्रम में राज्यपाल महोदया द्वारा वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा विकास खंड आराजीलाइन के हरसोस गांव के आंगनबाड़ी केंद्र तथा काशी विद्यापीठ के अलाउद्दीनपुर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र जिनको कि नंद घर में बदला गया है.