वाराणसी:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंची हैं. यहां पहुंचते ही सर्वप्रथम उन्होंने गंगा आरती का लुफ्त उठाया. उन्होंने काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन करने के बाद वह काशी के कोतवाल यानी काल भैरव के दर्शन कर सारनाथ की ओर रवाना हुईं. सारनाथ में जाकर उन्होंने म्यूजियम में बौद्ध धर्म की रखी चीजों का अवलोकन किया.
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का मानना है कि बनारस आने के बाद सभी पर्यटक बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर गंगा आरती को जरूर देखना पसंद करेंगे. इस दौरान अति प्राचीन धमेख स्तूप की नक्काशियों को निहारते हुए स्तूप की परिक्रमा की. सोमवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे ने भी वाराणसी का दौरा कर बाबा के दर्शन किए थे.