वाराणसी: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए आवश्यक वस्तुओं के वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधानों, विभिन्न स्वयं सहायता समूह और विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा और समर्पण के पथ पर हमें चलना है. महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष तौर पर स्वास्थ्य कैंप आयोजित करने पर जोर दिया.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि कैंपों में महिलाओं और बच्चों की विशेष जांच हो. इसमें सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर तथा मोनोपॉज, बच्चों के दांत, लीवर, हॉर्ट व आंखों की जांच शामिल हो. राज्यपाल ने एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को खुद को अपने परिसरों की सीमा तक सीमित नहीं रखना चाहिए. वास्तव में उन्हें बाहर जाकर दलित और वंचितों के उत्थान और विकास के लिए काम करना चाहिए.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बीमारियां आएंगी और हमें उससे लड़ना है, गरीबी से हमें लड़ना है और एक सशक्त समाज का निर्माण करना है. यही सोच लेकर हमारे प्रधानमंत्री से लेकर शासन प्रशासन सब उसी दिशा में काम कर रहे हैं. आंगनबाड़ी ऐसी होनी चाहिए, जहां हमारा भविष्य बनता हो, जहां हमारी माताएं बच्चों को जन्म देती हैं, जहां हमारी किशोरियां बड़ी होती हैं. इसीलिए सबसे पहले आंगनबाड़ी केंद्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया.
राज्यपाल ने अभिभावकों और शिक्षकों का आह्वान किया कि स्कूलों में 9 साल से 15 साल तक की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं. बहुत से लोगों को वैक्सीन की जानकारी ही नहीं है. कोरोना जैसी महामारी के दृष्टिगत लोगों से ब्लड डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आह्वान किया, जिससे आपात स्थिति में प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ने पर फोन कॉल करके उस मरीज के ब्लड ग्रुप के लोगों से प्लेटलेट्स लिया जा सके और मरीज का जीवन बचाया जा सके.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, वरिष्ठ शिक्षाविद और शिक्षण समुदाय के सदस्य शुक्रवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में डॉ अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के राष्ट्रव्यापी लॉन्च समारोह में शामिल हुए थे. कृषि विज्ञान संस्थान के शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने विकास की यात्रा में पिछड़े हुए लोगों को शिक्षित, सशक्त और उत्थान के लिए विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों की आवश्यकता पर बल दिया.