उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगी राज्यपाल आनंदी बेन - जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज चार दिवसीय प्रवास पर वाराणसी पहुंचेंगी. यहां वह सेवापुरी ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके अलावा प्रगतिशील किसानों के साथ भी उनका संवाद होगा.

आज वाराणसी पहुंचेंगी राज्यपाल आनंदी बेन.
आज वाराणसी पहुंचेंगी राज्यपाल आनंदी बेन.

By

Published : Jan 3, 2021, 2:56 PM IST

वाराणसी : अपने चार दिवसीय दौरे पर आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वाराणसी पहुंचेंगी. अपने चार दिन के प्रवास पर राज्यपाल आनंदीबेन सेवापुरी ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. इसके साथ ही किसानों के साथ भी उनका संवाद होगा. इसके अलावा वह इस दौरे पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी.

दरअसल प्रोटोकॉल के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार को 3:50 पर वाराणसी पहुंचेंगी. जहां वह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद 4 और 5 जनवरी को बीएचयू के विज्ञान संस्थान के सभागार में आयोजित दो दिवसीय आंगनबाड़ी प्रशिक्षण शिविर में अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगी. इसके साथ ही वह साड़ी उद्योग और एमएसएमई के अलावा विद्या भारती की अलग-अलग बैठकों में भी शामिल होंगी. इसी बीच चंदौली के पंडित दीनदयाल में टीवी के मरीजों, एनजीओ संचालक और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं किसानों से मुलाकात करेंगी. इसके साथ ही 6 जनवरी को राज्यपाल वाराणसी के गंगापुर में किसानों की बात सुनेंगी. इसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना होगी.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि राज्यपाल के कार्यक्रम की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार, मंगलवार को राज्यपाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मलित होने के बाद टीवी से ग्रस्त बच्चों की देखभाल करने वाली संस्थाओं के साथ चंदौली में वार्ता करेंगी. इसके साथ ही वह बुधवार को काशी विद्यापीठ के गंगापुर में किसानों के साथ बैठक भी करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details