उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार देगी तकनीकी ज्ञान और सुधर जाएंगे किसान-उद्यमियों के दिन, जानें क्या है योजना - उद्यमियों, किसानों, निवेशक व हथकरघा

उपायुक्त वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के तहत विशेषज्ञ तकनीकी सत्र में अलग-अलग तरीके के उद्योगों, रोजगार के साधनों व तकनीक के बारे में जानकारी देंगे. इससे लोकल किसान, बुनकर व एक्सपोर्टरों को बेहतर अवसर मिलेगा और वे ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकेंगे.

सरकार देगी तकनीकी ज्ञान और सुधर जाएंगे किसान-उद्यमियों के दिन
सरकार देगी तकनीकी ज्ञान और सुधर जाएंगे किसान-उद्यमियों के दिन

By

Published : Sep 22, 2021, 7:45 AM IST

Updated : Sep 22, 2021, 8:09 AM IST

वाराणसी :सरकार की ओर से लगातार किसानों व उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में अमृत महोत्सव के तहत वाणिज्य मंत्रालय द्वारा किसानों व उद्यमियों को तकनीकी जानकारी देने के लिए वाणिज्यिक सप्ताह मनाया जा रहा है.

इसके तहत पहली बार काशी में वाणिज्य सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. इसमें किसानों, बुनकरों, उद्यमियों, निवेशकों को तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा. साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में बताया जाएगा ताकि वह इसका लाभ लेकर के अपने उद्योग व उपज को बढ़ा सकें.

उपायुक्त विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत सरकार के निर्देश पर पहली बार काशी में वाणिज्यिक सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. इसमें अलग-अलग तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. बताया कि यह कार्यक्रम काशी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 24 से 26 सिंतबर तक आयोजित होगा. इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि यह कार्यक्रम एपीडा, जैम पोर्टल, एमएसएमई, उद्योग विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

इसमें काशी के उद्यमियों, किसानों, निवेशक व हथकरघा की कारीगरी करने वाले कारीगरों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 800 से ज्यादा काशीवासी सहभागिता करेंगे. इस कार्यक्रम में सभी लोग निशुल्क सहभागिता कर सकते हैं. सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

दो सत्रों में होगा कार्यक्रम

उद्योग उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम दो सत्रों में होगा. पहले सत्र में एपीडा द्वारा किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें किस तरीके से फसल को आधुनिक तरीके से उगाया जाए, उसकी मार्केटिंग किस तरीके से की जाए, इसकी जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें :योगी सरकार का पत्रकारों को बड़ा तोहफा, 5 लाख रुपये तक किसी भी अस्पताल में निशुल्क होगा इलाज

साथ ही किस तरीके से फसल का निर्यात किया जाए व आधुनिक तकनीकों द्वारा किसानों को कैसे लाभ मिले, इसे लेकर भी चर्चा होगी. सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली योजनाओं के लाभ के बारे में भी बताया जाएगा ताकि किसान योजनाओं का लाभ ले सके.

इसी के तहत दूसरे क्रम में जैम पोर्टल द्वारा व उद्यम केंद्र के द्वारा निवेशकों, व्यापारियों, बुनकरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें किस तरीके से निवेश को बढ़ाना है, उसके क्या-क्या तरीके हैं, रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया है आदि विषयों की जानकारी दी जाएगी.

साथ ही सरकार द्वारा इनके लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाएं क्या हैं और उसका लाभ किस तरीके से लिया जा सकता है आदि विषयों के बारे में भी बताया जाएगा.

सरकार देगी तकनीकी ज्ञान और सुधर जाएंगे किसान-उद्यमियों के दिन,

लोगो को मिलेगा बेहतर करने का मौका

उपायुक्त वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम खास इसलिए है क्योंकि यहां विशेषज्ञ व सरकार की ओर से तकनीकी सत्र में अलग-अलग तरीके के उद्योग, रोजगार व तकनीक के बारे में बताया जाएगा. इस दौरान यहां के लोकल किसान, बुनकर एक्सपोर्टर इन सभी के लिए बेहतर करने का अवसर है.

यहां दी जाने वाली जानकारी का इस्तेमाल करके वह अपने काम के तकनीकों में विकास कर सकते हैं. इसके जरिए उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा. उन्होंने बताया कि समान्यतः ऐसा होता है कि लोग जानकारी के अभाव में सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते.

उनसे कुछ बेहतर नहीं कर पाते. पर इस कार्यक्रम के जरिए उन्हें योजना व उसके लिए आवेदन करने और इससे किस तरह लाभ लिया जा सकता है आदि विषयों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. इससे काशी के किसानों व बुनकरों समेत निवेशकों को काफी लाभ होगा.

Last Updated : Sep 22, 2021, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details