वाराणसी :सरकार की ओर से लगातार किसानों व उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में अमृत महोत्सव के तहत वाणिज्य मंत्रालय द्वारा किसानों व उद्यमियों को तकनीकी जानकारी देने के लिए वाणिज्यिक सप्ताह मनाया जा रहा है.
इसके तहत पहली बार काशी में वाणिज्य सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. इसमें किसानों, बुनकरों, उद्यमियों, निवेशकों को तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा. साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में बताया जाएगा ताकि वह इसका लाभ लेकर के अपने उद्योग व उपज को बढ़ा सकें.
उपायुक्त विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत सरकार के निर्देश पर पहली बार काशी में वाणिज्यिक सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. इसमें अलग-अलग तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. बताया कि यह कार्यक्रम काशी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 24 से 26 सिंतबर तक आयोजित होगा. इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि यह कार्यक्रम एपीडा, जैम पोर्टल, एमएसएमई, उद्योग विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
इसमें काशी के उद्यमियों, किसानों, निवेशक व हथकरघा की कारीगरी करने वाले कारीगरों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 800 से ज्यादा काशीवासी सहभागिता करेंगे. इस कार्यक्रम में सभी लोग निशुल्क सहभागिता कर सकते हैं. सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
दो सत्रों में होगा कार्यक्रम
उद्योग उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम दो सत्रों में होगा. पहले सत्र में एपीडा द्वारा किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें किस तरीके से फसल को आधुनिक तरीके से उगाया जाए, उसकी मार्केटिंग किस तरीके से की जाए, इसकी जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें :योगी सरकार का पत्रकारों को बड़ा तोहफा, 5 लाख रुपये तक किसी भी अस्पताल में निशुल्क होगा इलाज