उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सरकार ने गैर सब्सिडी सिलेंडर पर बढ़ाए दाम, महिलाओं में रोष - hikes the price of non subsidized cylinders

सरकार ने नए साल में गैर सब्सिडी सिलेंडरों की कीमत में इजाफ कर नए साल का तोहफा दिया है. इससे गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर उपयोग करने वालों की जेब में बोझ बढ़ गया है.

etv bharat
गैर सब्सिडी वाले सिलेंडरों के बढ़े दाम.

By

Published : Jan 1, 2020, 10:21 PM IST

वाराणसी: गैस सब्सिडी सिलेंडरों की कीमत में सरकार ने 19 रुपये का इजाफा किया है. इसके बाद लोगों में इसे लेकर काफी नाराजगी है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महिलाओं ने गैर सब्सिडी सिलेंडर की बढ़ी कीमतों पर नाराजगी जताई. वहीं कुछ महिलाओं ने इसे ठीक भी बताया है. उनका कहना है महंगाई बढ़ रही है. गैस सिलेंडर की कीमत बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती है.

सिलेंडरों की कीमत बढ़ने से परेशान लोग.

गृहणियों ने ये कहा
महमूरगंज इलाके की रहने वाली आशा देवी का कहना है कि हर चीज की कीमतों में जिस तरह से इजाफा हो रहा है. उसने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. गैस की कीमतों में 19 रुपये का इजाफा करके सरकार ने महंगाई पर और चोट दे दी है. वहीं गृहणी ज्योति मौर्या का कहना है कि 19 रुपये के इजाफे से कोई बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी में कुछ इस अंदाज में लोगों ने किया नए साल का स्वागत

सिगरा इलाके की रहने वाली अंजू सिंह का कहना है कि लगातार गैस की बढ़ रही कीमतों को सिर्फ महीने की नजर से न देखा जाए बल्कि 6 महीने और साल भर के पैसे को एक साथ जोड़कर देखा जाए. तो निश्चित तौर पर आम आदमी का बजट बिगड़ने वाला है. इस तरह से सरकार को कीमतों में इजाफा नहीं करना चाहिए. वहीं रेस्टोरेंट संचालक सोनू यादव का कहना है कि गैस की कीमतों में इजाफा करके सरकार ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details