वाराणसी: गैस सब्सिडी सिलेंडरों की कीमत में सरकार ने 19 रुपये का इजाफा किया है. इसके बाद लोगों में इसे लेकर काफी नाराजगी है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महिलाओं ने गैर सब्सिडी सिलेंडर की बढ़ी कीमतों पर नाराजगी जताई. वहीं कुछ महिलाओं ने इसे ठीक भी बताया है. उनका कहना है महंगाई बढ़ रही है. गैस सिलेंडर की कीमत बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती है.
गृहणियों ने ये कहा
महमूरगंज इलाके की रहने वाली आशा देवी का कहना है कि हर चीज की कीमतों में जिस तरह से इजाफा हो रहा है. उसने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. गैस की कीमतों में 19 रुपये का इजाफा करके सरकार ने महंगाई पर और चोट दे दी है. वहीं गृहणी ज्योति मौर्या का कहना है कि 19 रुपये के इजाफे से कोई बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.