वाराणसी: धर्म और संस्कृति की नगरी काशी में रविवार को गौरी केदारेश्वर आभार यात्रा निकाली गई. यह यात्रा धर्म सम्राट करपात्र जी महाराज के जयंती के अवसर पर रविवार को समापन के दिन निकाली गयी. यात्रा में भारी संख्या में महिला पुरुषों ने हाथों में जल लेकर दुर्गाकुंड स्थित धर्म संघ शिक्षा मंडल से पैदल यात्रा कर गौरी केदारेश्वर मंदिर पहुंची और बाबा को जल अर्पण कर आभार व्यक्त किया.
वाराणसी: काशी में निकली गौरी केदारेश्वर आभार यात्रा, सैकड़ों भक्त हुए शामिल - धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज जयंती
वाराणसी में रविवार को गौरी केदारेश्वर आभार यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा धर्म सम्राट करपात्र जी महाराज के जयंती के अवसर पर रविवार को समापन के दिन निकाली गयी.
काशी में निकली गौरी केदारेश्वर आभार यात्रा
काशी में निकाली गयी आभार यात्रा -
- काशी में रविवार को गौरी केदारेश्वर आभार यात्रा निकाली गयी.
- यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ स्काउट गाइड बटुक हाथों में धर्म ध्वज लेकर निकले.
- यात्रा में हाथी घोड़े से संयुक्त पालकी में स्वयं भगवान शिव के साथ धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज की झाकियां निकाली गई.
- यह यात्रा धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज के जयंती के अवसर पर रविवार समापन के दिन निकाली गई.
आज हम लोग गौरी केदारेश्वर आभार यात्रा निकाल रहे हैं जिस तरह धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज की 112 वी जयंती के रूप में हमने 8 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम किया उसके आज समापन सत्र में यह यात्रा निकालते हैं. यात्रा से हम भगवान गौरी केदारेश्वर का आभार व्यक्त करते हैं कि आपने इस कार्यक्रम को सफल बनाया और हम सनातन धर्म के ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखें.
-जगजीतन पांडे, महामंत्री, धर्म संघ शिक्षा मंडल