वाराणसी: 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर ने शुक्रवार को आर-241 जी आर बैच के 255 सैनिकों को युद्धकला में पांरगत कर देश को सौंप दिया है. शहर के छावनी स्थित 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर (39 जीटीसी) में रंगरूटों ने राष्ट्र की सुरक्षा में जान न्योछावर करने की शपथ ली. परेड की सलामी जनरल ऑफिसर कमांडिंग पूर्व यूपी और एमपी सब एरिया मेजर जनरल जे एस बैंसला ले ली. वहीं इन रंगरूटों को अनुशासित सैनिकों में परिवर्तित किया गया है.
बता दें कि इन युवाओं में मानसिक रूप से चुस्त, सख्त और युद्ध में कठोर सैनिकों के रूप में परिवर्तित करने की उत्कृष्टता प्राप्त है. अब यह सैनिक अपनी यूनिटों में शामिल होगें. इस दौरान सैनिकों, उनके परिवारों और बच्चों ने भव्य परेड की प्रस्तुति देखी. 42 हफ्ते के कठिन प्रशिक्षण के बाद परेड ग्राउंड में गोरखा जवानों को नेपाली संस्कृति के अनुसार खुकरी भेंट की गई.
देश की रक्षा के लिए जवानों ने ली शपथ परेड की सलामी लेने के बाद मुख्य अतिथि जेएस बैंसला ने कहा कि सभी जवान सदैव अनुशासन, शारीरिक क्षमता और लक्ष्य का हमेशा ध्यान रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करते रहें. सैन्य प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए रंगरूटों को पुरस्कार दिया गया. इसके तहत बेस्ट इन टैक्टिस विशाल सुनार, बेस्ट इन ड्रिल विशाल राना, बेस्ट इन बीपीईटी जगदीश गिरी, बेस्ट इन कम्बेट आब्सटेकल कोर्स में परास शाही को इन्हें लेफ्टिनेंट कपाड़िया ट्राफी से भी सम्मानित किया गया.
गोरखा ट्रेनिंग सेंटर ने देश को सौंपे 255 जवान बेस्ट इन बेनेट और खुकरी फाइटिंग में संजीव थापा क्षेत्री, बेस्ट इन फायरिंग में संतोष गाहा, सेकेंड आला राउंउ बेस्ट का जनरल एमके लाहिड़ी पुरस्कार विशोव खाडका और आल राउंड बेस्ट गौरव तलवार पुरस्कार अर्जुन प्रसाद खारेल को मिला.
यह भी पढ़ें-आईटीबीपी की ट्रेनिंग से कोंडागांव के युवाओं को मिला नया जीवन, बस्तर फाइटर्स में हुआ चयन