उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: ड्यूटी से लौट रहे सब इंस्पेक्टर पर शराबियों ने किया जानलेवा हमला - बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर पर किया हमला

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के गोवर्धन बीएचयू गेट के पास नशे में धुत कुछ बदमाशों ने सब इंसपेक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाश सब इंस्पेक्टर को अधमरा छोड़ मोबाइल और नगदी लेकर फरार हो गए.

सब इंस्पेक्टर पर किया गया जानलेवा हमला
सब इंस्पेक्टर पर किया गया जानलेवा हमला

By

Published : Apr 16, 2020, 9:35 AM IST

वाराणसी: जनपद के लंका थाना क्षेत्र में गोवर्धन बीएचयू गेट के पास नशे में धुत बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला कर मोबाइल और नगद लूट लिया. अशोक पुरम् कॉलोनी डाफी के रहने वाले सब इंस्पेक्टर आलोक सिंह ज्ञानवापी से ड्यूटी कर घर लौट रहे थे.

सब इंस्पेक्टर आलोक सिंह ज्ञानवापी से ड्यूटी कर घर लौट रहे थे. लंका ट्रामा सेंटर के पास दो युवकों को आता देख उन्होंने कारण पूछा. नशे में धुत युवक उनके साथ कहासुनी करने लगे. इसके बाद दारोगा ने डांटकर युवकों को घर जाने को कहा और वह आगे बढ़ गए.

आलोक सिंह जैसे ही गोवर्धन बीएचयू गेट के पास पहुंचे कुछ युवक आगे से आकर उनको रोक दिए. वहीं कुछ युवकों ने पीछे से लाठी-डंडे से जमकर हमला कर दिया. बदमाश उन्हें अधमरा छोड़कर उनका मोबाइल और रुपये लूटकर फरार हो गए.

सूचना पर पहुंचे लंका थाना इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी ने क्षेत्र के लोगों से हमलावरों की पूछताछ की, लेकिन कोई सूचना नहीं मिली. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details