वाराणसी: जनपद के लंका थाना क्षेत्र में गोवर्धन बीएचयू गेट के पास नशे में धुत बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला कर मोबाइल और नगद लूट लिया. अशोक पुरम् कॉलोनी डाफी के रहने वाले सब इंस्पेक्टर आलोक सिंह ज्ञानवापी से ड्यूटी कर घर लौट रहे थे.
सब इंस्पेक्टर आलोक सिंह ज्ञानवापी से ड्यूटी कर घर लौट रहे थे. लंका ट्रामा सेंटर के पास दो युवकों को आता देख उन्होंने कारण पूछा. नशे में धुत युवक उनके साथ कहासुनी करने लगे. इसके बाद दारोगा ने डांटकर युवकों को घर जाने को कहा और वह आगे बढ़ गए.