वाराणसी में मालगाड़ी हुई बेपटरी. वाराणसी:जिले में कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब काशी की तरफ से आ रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई. इस दौरान तीन वैगन ट्रैक से उतर गए. इससे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है. मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. संबंधित अधिकारी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त ट्रैक के पास से कोई दूसरी ट्रेन नहीं गुजर रही थी और न ही कोई ट्रेन खड़ी थी. नहीं तो हादसा गंभीर हो सकता था. वहीं, कैंट स्टेशन के डायरेक्टर का कहना है कि लोको पायलट ने रेड सिग्नल देख अचानक ब्रेक लगा दिया, जिस वजह से वैगन पटरी से उतर गए.
वाराणसी में मालगाड़ी हुई बेपटरी हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं:बताया जा रहा है कि मालगाड़ी मुगलसराय से कानपुर की ओर जा रही थी. दोपहर करीब 1.27 बजे मालगाड़ी पटरी से उतर गई. वहीं, कैंट स्टेशन के आउटर पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर अप लाइन रेड हो गया. हादसे के बाद लोको पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. इसके साथ ही कैंट स्टेशन पर संबंधित अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी गई. हादसे की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया और आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी और पुलिस बल राहत कार्य के लिए निकल पड़ा. हालांकि, इस हादसे में किसी भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं, नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
मालगाड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास जारी: उत्तर रेलवे के एडीआरएम लालजी चौधरी ने बताया कि BBH33721 नंबर की मालगाड़ी ये काशी से 11 बजकर 38 मिनट पर चली थी. वाराणसी यार्ड में आकर इसको आगे जाना था. लेकिन, बीच रास्ते में ये गाड़ी डीरेल हो गई. इसके तीन वैगन ट्रैक से उतर गए हैं. जिसे ठीक करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है. दो टूलकिट मंगा ली गई है और गाड़ी को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द से जल्द गाड़ी को ठीक कर लेंगे. काशी की तरफ से अप ट्रेनें इसकी वजह से प्रभावित हुई हैं. वाराणसी के लिए 5 डायरेक्शन हैं. इसमें से एक डायरेक्शन प्रभावित हुआ है.
इसे भी पढ़े-वाराणसी में बेपटरी हुई मालगाड़ी, ट्रैक पर कई वैगन उतरने से कोलकाता-लखनऊ रूट बाधित
जांच के लिए गठित की गई कमेटी:एडीआरएम लालजी चौधरी ने बताया कि हादसे के वजह से कितना नुकसान हुआ है, इसका अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन अधिक नुकसान नहीं हुआ है. इसके साथ ही इस घटना की जांच के लिए सुपरवाइजर स्तर की कमेटी गठित की गई है. वह कमेटी इस घटना की वजह की जांच करेगी. लेकिन, हमारी पहली प्राथमिकता है कि हम ट्रेनों का संचालन व्यवस्थित रूप से शुरू कर दें. रूट की ट्रैफिक को सही कर लें. इसके बाद हम देखेंगे कि इस घटना की असली वजह क्या थी. रीमॉडलिंग के काम के बाद चीजें ठीक हुई हैं. इस घटना के कई वजह हो सकते हैं. विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की कार्रवाई पूरी की जाएगी.
बिहार की ओर से आने वाली 10 ट्रेनें प्रभावित:एडीआरएम लालजी चौधरी ने बताया कि मुगलसराय रूट को बंद कर दिया गया है. दानापुर मंडल को अलर्ट भेजा गया है. उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे को भी सूचना दी गई है. इस लाइन पर आ रही ट्रेनों को रोक दिया गया है. बिहार की ओर से आने वाली सभी ट्रेनें भी इस हादसे की वजह से प्रभावित हुई हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बिहार की तरफ से लगभग 10 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. मुगलसराय रूट पर भी चलने वाली ट्रेनों के संचालन में परेशानी आई है. इन ट्रेनों को रास्ते में ही रोकने को कहा गया है. जो ट्रेनें दूरी पर हैं उन्हें धीरे चलाने के लिए कहा गया है. जब तक वैगन पटरी पर नहीं ला दिए जाते हैं और मालगाड़ी को ट्रैक पर नहीं लाया जाता, ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.
लोको पायलट ने अचानक लगा दिया ब्रेक: कैंट स्टेशन के डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि मुगलसराय से वाराणसी कैंट के रास्ते मालगाड़ी कानपुर के लिए जा रही थी. अंधरापुल के पास कैंट स्टेशन के करीब होम सिग्नल पर ट्रेनों को स्टेशन आने के लिए ट्रैक दिया जाता है. लोको पायलट ने रेड सिग्नल देखकर अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे की एक कंपलिंग झटके से पलट गई और तीन वैगन बेपटरी हो गए. उन्होंने बताया कि अप लाइन में मालगाड़ी डीरेल होने के कारण कोलकाता से वाराणसी आने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. कोलकाता से लखनऊ जाने वाली ट्रेनें भी आगे नहीं जा रही हैं.
यह भी पढ़े-आगरा नगर निगम ने एक लाख उपभोक्ताओं के भेजा नोटिस, ये है वजह
यह भी पढ़े-वाराणसीः ट्रेन की पटरी पर फंसी बाइक, टला बड़ा हादसा