वाराणसी:पूरे देश में क्रिकेट को लेकर युवाओं में एक अलग ही जोश है. ऐसे में बहुत से युवा क्रिकेट के क्षेत्र में अपना भविष्य ढूंढते हैं. महानगरों के युवाओं को मौका मिलता है, लेकिन छोटे शहरों के युवा भटकते रह जाते हैं. ऐसे में पूर्वांचल के युवा क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर है. एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब नई दिल्ली और आनंद क्रिकेट अकादमी वाराणसी दोनों मिलकर टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे. इसके तहत लगभग 40 युवाओं का चयन कर उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग दी जाएगी.
वाराणसी: टैलेंट सर्च प्रतियोगिता के तहत पूर्वांचल के युवा पा सकेंगे क्रिकेट की ट्रेनिंग - आनंद क्रिकेट अकादमी
एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब नई दिल्ली और आनंद क्रिकेट अकादमी वाराणसी दोनों मिलकर टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे. इसका उद्देश्य पूर्वांचल सहित छोटे शहरों के युवा, जो क्रिकेट के क्षेत्र में भविष्य ढूंढ रहे हैं, उनको एक राह प्रदान करना है.
टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में 14 से 17 वर्ष के प्रतिभागी को चयनित किया जाएगा. प्रतियोगिता का नाम स्व. विभूति नाथ मिश्र मेमोरियल टैलेंट रहेगा. इसके साथ ही एक जूनियर और दो सीनियर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष दिसंबर से जनवरी तक पूर्वांचल के विभिन्न छोटे-छोटे शहरों में आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- गांवों में पलती हैं बहुत सारी खेल प्रतिभाएं: डाॅ. विभ्राट चन्द्र कौशिक
टैलेंट सर्च कार्यक्रम के तहत भटकते युवाओं को मिलेगी राह
पूर्व क्रिकेटर और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेता संजय भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वांचल के युवा क्रिकेटर जिनकी उम्र 14 से 17 साल तक है, उन बच्चों को टैलेंट सर्च कार्यक्रम में शामिल कर उनकी प्रतिभा को पहचान दिलाएंगे. मुंबई के बड़े खेल विद्यालयों में जो छात्र हैं, उसमें ज्यादातर यूपी के हैं. इस कार्यक्रम के तहत जो युवा पूर्वांचल सहित छोटे शहरों से जाकर दिल्ली और मुंबई में भटकते हैं, उन्हें राह देने का प्रयास किया जाएगा.