वाराणसी:बहुत कम ही लोग जानते हैं कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाद बनारस में एक और स्वर्ण मंदिर है. यह मंदिर श्रीगोवर्धन पूर्व में स्थित है. संत रविदास मंदिर में अमृतसर गुरुद्वारे के तर्ज पर स्वर्ण शिखर बनाया गया है. इस मंदिर में लगभग 130 किलो सोना है. 35 किलो सोने का दीपक, 35 किलो सोने की छतरी, 32 किलो सोने के कलश और 130 किलो सोने की पालकी है. सोने का मुकुट है. कुल मिलाकर लगभग 250 किलो सोना है.
संत रविदास मंदिर के पास एक पक्का लंगर हॉल है. सत्संग हॉल का निर्माण पीएम नरेंद्र मोदी ने कराया था. आने वाले दिनों में श्री रविदास म्यूजियम और रविदास कॉरिडोर का निर्माण होना है. सफेद मार्बल से बना संत गुरु रविदास का मंदिर बड़ा है. मंदिर 3 पार्ट में बना है. इसमें संत रविदास की मूर्ति स्थापित है. अखंड ज्योत जलती रहती है और मंदिर के नीचे की सतह पर रविदास जी की चरण पादुका रखी हैं. वह पत्थर भी रखा है, जो उनके कटवट का टुकड़ा कहा जाता है.