वाराणसी:जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू किया गया लॉकडाउन अब खत्म हो गया है. इसके बाद अनलॉक-1 में रियायत देकर, धीरे-धीरे बाजारों को खेला जा रहा है. सभी बाजारों को ऑड ईवन फॉर्मूले के तहत खुलने की अनुमति दी गई है. अब दुकानें खुलने लगी हैं, जिससे बाजारों में रौनक लौट रही है.
गोदौलिया बाजार में लौटी रौनक
शहर के विभिन्न बाजारों समेत इन दिनों बनारस की धड़कन कहे जाने वाली गोदौलिया बाजार भी गुलजार है. गोदौलिया बाजार को वाराणसी का चांदनी चौक भी कहा जाता हैं. यहां पर छोटी-बड़ी दुकानों के साथ फुटकर दुकानें भी खुलने लगी हैं. यहां कहावत है कि अगर कोई भी गोदौलिया बाजार जाता है तो बिना कुछ खरीदे वापस नहीं आता है.