वाराणसी : ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया समिट का आयोजन अगले महीने मुंबई में 17 से 19 अक्टूबर तक होगा. इसे लेकर सोमवार को वाराणसी में रोड शो का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया. बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में केंद्रीय बंदगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि शहर में जलमार्ग के माध्यम से रिवर क्रूज पर्यटन का विस्तार होगा. जल मार्ग के जरिए भारत-नेपाल के संबंध मजबूत होंगे.
रोजगार के पैदा होंगे अवसर :केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जलमार्ग के जरिए नेपाल से और नेपाल को माल के स्थानान्तरण को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हमने सभ्यता के उद्गम स्थल वाराणसी से भारत की इस बदलावकारी यात्रा की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डायनामिक एवं विजनरी लीडरशिप में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है. जलमार्ग एवं लॉजिस्टिक्स हमारे आर्थिक विकास का आधार हैं. ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया समिट 2023 इस साझेदारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और 10 लाख करोड़ का निवेश सृजित करने के साझा दृष्टिकोण को साकार करेगा. इससे देश में युवाओं के लिए 15 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे.
दिसंबर में पूरा हो जाएगा टर्मिनल :मंत्री ने स्थायी एवं आधुनिक प्रणाली के निर्माण पर कहा कि जल मार्ग विकास परियोजना और अर्थ गंगा पहल हमारे समर्पण की पुष्टि करते हैं. हमारे मल्टी मॉडल टर्मिनल, आधुनिक गंगा नदी परिवहन एवं 60 कम्युनिटी जैटीज का आधुनिकीकरण, सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने एवं उद्योगों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. हम पड़ोसी देशों के साथ आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करते हुए गंगा नदी पर क्रूज ला रहे हैं. यह बदलाव हरित एवं स्थायी है. पर्यावरण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण बिहार के कालूघाट में इंटर मॉडल टर्मिनल का निर्माण कर रहा है. यह टर्मिनल दिसम्बर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है और जलमार्ग के जरिए नेपाल को कालूघाट के साथ तथा कालूघाट को हल्दिया के साथ जोड़कर फ्रेट मूवमेन्ट में क्रान्तिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है.
मल्टी मॉडल फ्रेट शेयर में बढ़ोतरी :केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे लम्बी रिवर क्रूज को पूरा कर एमवी गंगा विकास के साथ पर्यटन सेक्टर में भी अग्रणी है. हम एक व्यवहारिक प्रणाली का निर्माण कर रहे हैं और कार्गो मूवमेन्ट, माल के स्थानान्तरण एवं लागत में कमी लाने के लिए देश के सभी बंदरगाहों का आधुनिकीकरण कर रहे हैं. पीएम गति शक्ति पहल के साथ हमने जलमार्ग-उन्मुख परिवहन में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, जिससे मल्टी मॉडल फ्रेट शेयर दोगुना होकर 12 फीसदी तक पहुंच गया है और लॉजिस्टिक्स की लागत भी कम हुई है. हमें विश्वास है कि हम 2047 तक आत्मनिर्भर भारत मिशन एवं शुद्ध शून्य लक्ष्यों को हासिल कर सकेंगे तथा भारत के आत्मनिर्भर भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे.