वाराणसीःधर्म नगरी काशी में अब 'वन स्कूल वन नेशन' के तहत जी-20 देशों की झलक नजर आएगी. जी-20 में काशी आने वाले मेहमानों के स्वागत को लेकर के शिक्षा विभाग ने एक अनोखा प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत अब स्कूली बच्चे जी-20 देशों के संस्कृति सभ्यता व वहां की विरासत का परिचय देंगे, उसको लेकर के बकायदा वन स्कूल वन नेशन कांसेप्ट को शुरू किया गया है.
बता दें कि इस कांसेप्ट के जरिए शिक्षा विभाग ने अलग-अलग स्कूलों को जी-20 के देशों को बांटा गया, जहां एक स्कूल एक देश की संस्कृति, इतिहास, विरासत, भागौलिकता व अन्य सभी प्रकार के पहलुओं पर गहन अध्ययन करेगा और बकायदा बच्चों के जरिए उसकी प्रस्तुति दी जाएगी. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया जाएगा.
स्कूलों को सौंपा गया एक देश का नाम
डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने इस बारे में बताया कि 'वन नेशन वन स्कूल का कॉन्सेप्ट पूरी तरीके से G20 पर आधारित है. हमने स्कूलों को 19 देश और यूरोपियन संघ के बारे में जानने के लिए एक-एक देश का नाम दिया है. वो उसके बारे में डीटेल में ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे. जब भी हमारे डेलीगेट्स आएंगे, उनके सामने हम उस देश का कल्चर, वहां का डांस रिप्रजेंट कर पाएंगे. अगर ऐसा होता है तो यह न केवल भारत में बल्कि G20 देशों के लेवल पर वाराणसी के लिए होस्ट करने करने का एक अच्छा तरीका होगा'.