वाराणसी:आशा ट्रस्ट और लोक समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को सेवापुरी क्षेत्र के भटपुरवां और मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना गांव में लड़कियों ने लिंग भेद के खिलाफ जन जागरूकता रैली निकाली. खास बात यह रही कि रैली में लड़कियों के अलावा बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं ने भी भाग लिया.
रैली में शामिल गांव की सैकड़ों लड़कियां 'नहीं किसी का हो अपमान, लड़का लड़की एक समान', 'बाबा हमको पढ़ने दो, पढ़कर आगे बढ़ने दो', 'कन्या भ्रूण हत्या बन्द करो' 'बाल विवाह पर रोक लगाओ', और 'हमको दुनिया में आने दो, अपना मान बढ़ाने दो' आदि नारे लगाते हुए और हाथ में तख्तियां लेकर चल रह थीं. रैली गांव के विभिन्न बस्तियों से होकर आशा सिलाई केंद्र भतपुरवां तक गई, जहां पर बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर, सामाजिक कार्यकर्ता तनुजा मिश्रा और शर्मिला ने दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में लड़कियों ने लिंग भेदभाव और लड़का-लड़की असमानता पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और लैंगिक असमानता के खिलाफ खुलकर अपने विचार रखें. कार्यक्रम में बेनीपुर, भतपुरवां लालपुर, गनेशपुर, नागेपुर, कल्लीपुर, कुंडरिया आदि आसपास के कई गांव की लड़कियों ने भाग लिया.