उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्भया' के दोषियों की फांसी फिर टलने से छात्राएं नाराज, PM से रखी ये मांग - सुप्रीम कोर्ट से छात्राओं ने की अपील

निर्भया' के दोषियों की फांसी की सजा टाले जाने पर वाराणसी में छात्राओं ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से 'निर्भया' के दोषियों को तत्काल फांसी पर लटकाए जाने की मांग की है.

etv bharat
निर्भया' के दोषियों की फांसी फिर टलने से छात्राएं नाराज.

By

Published : Feb 4, 2020, 4:41 AM IST

वाराणसी: निर्भया मामले के दोषियों की सजा टलने पर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के लोग खासा नाराज हैं. न्यायालय से निर्भया के दोषियों को सजा मिलने में हो रही देरी से लड़कियों में रोष बढ़ता जा रहा है. इसी का विरोध कर रही छात्राओं का मानना है कि पीएम जल्द दोषियों पर कार्रवाई करें. ताकि निर्भया जैसी घटना दोबारा पूरे भारत में कहीं और न हो सके.

सार्वजनिक स्थान पर सूली पर लटकाने की अपील.

सार्वजनिक स्थान पर सूली पर लटकाने की अपील
चेतगंज थाना क्षेत्र लहुराबीर पार्क में आर्य महिला पीजी कॉलेज की छात्राओं ने नारों के माध्यम से अपना संदेश न्यायालय और पीएम के कानों तक पहुंचाने की कोशिश की है. उनका मानना है कि अगर दोषियों पर दोष साबित हो चुके हैं तो फिर इन दोषियों को सजा देने में देरी क्यों कर रही है. उन्होंने 'निर्भया' के दोषियों को अब जेल के अंदर फांसी देने के बजाए सार्वजनिक स्थान पर सूली पर लटकाने की अपील की है, जिससे अपराधियों में खौफ पैदा हो सके.

दुष्कर्म के चारों दोषियों का डेथ वारंट दूसरी बार टला
विरोध जता रही लड़कियों का कहना है कि दया की अर्जी पर उच्च न्यायालय बार-बार विचार क्यों कर रहा है. दोषियों पर कार्रवाई में देरी हो रही है, जिसकी वजह से निर्भया की आत्मा को शांति नहीं मिल रही होगी. निर्भया' सामूहिक दुष्कर्म के चारों दोषियों का डेथ वारंट लगातार दूसरी बार टला है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व आदेश के मुताबिक पहले फांसी की सजा 22 जनवरी को मुकर्रर की गई थी. लेकिन लंबित दया याचिका और क्यूरेटिव पिटिशन के कारण दिल्ली की एक अदालत ने इसे टाल दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details