वाराणसी:हैदराबाद में हुए दुष्कर्म कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. वहीं हाल ही में बिहार के मोहनिया में हुई दुष्कर्म की घटना ने भी मानवता को शर्मसार किया है. इन घटनाओं को लेकर पूरे देश के युवाओं में आक्रोश है. ऐसे में काशी की एक बेटी दुष्कर्मियों को सजा दिलाने के लिए जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक कर रही है. प्रदर्शनकारी सीमा चौधरी का कहना है कि वह दिल्ली जाकर वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री से मिलकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग करेगी.
- प्रदर्शनकारी सीमा ने कहा कि जब देश का कोई नेता मरता है तो उसे तिरंगे में लपेटा जाता है तो क्या हैदराबाद में हुई इस घटना से तिरंगे के स्वाभिमान को ठेस नहीं पहुंची.
- सीमा चौधरी का कहना है कि वह हाथों में तिरंगा लेकर पूरे देश को जगाएंगी और अपनी बात प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगी.
- सीमा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले लोग क्यों मौन हैं और देश के प्रधानमंत्री अभी तक इस मुद्दे पर क्यों नहीं बोल रहे हैं.
- आक्रोशित सीमा ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उन्हें सजा कब मिलेगी. आखिर कब तक हमारे देश की बेटियों को जानवरों की तरह नोचा जाएगा.