उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जाने क्यों...वाराणसी में डोली से पहले उठी युवती की अर्थी - वाराणसी समाचार

वाराणसी में परिजनों से कहासुनी होने के बाद एक युवती ने तालाब में छलांग लगा दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे तालाब से बाहर निकाला. लेकिन, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. 11 दिसम्बर 2020 को युवती की शादी होनी थी.

युवती को तालाब में ढूंढते स्थानीय लोग.
युवती को तालाब में ढूंढते स्थानीय लोग.

By

Published : Oct 22, 2020, 10:41 AM IST

वाराणसी:जनपद के सेवापुरी मिर्जामुराद क्षेत्र के भीखीपुर (प्रतापपुर) गांव निवासी एक युवती ने गौर गांव (बगुलाचट्टी) पर हाइवे के पास बुधवार को तालाब में छलांग लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

युवती को तालाब में ढूंढते स्थानीय लोग.

बताया जा रहा है कि, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भीखीपुर (प्रतापपुर) गांव निवासी स्व. रविशंकर मिश्रा की पुत्री अमीषा मिश्रा (18 वर्ष) ने सुबह अपने दादा महंगी मिश्रा को चाय बनाकर दी. इसके बाद अमीषा की अपने दादा व मां गीता देवी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिससे नाराज अमीषा दौड़ते-दौड़ते घर से निकली और गौर गांव (बंगलाचट्टी) पर हाइवे किनारे बने शिव मंदिर के पास तालाब में छलांग लगा दी. आस-पास के ग्रामीण पहले तो यह समझा कि युवती स्न्नान करने के लिए तालाब में कूदी है. लेकिन कुछ देर बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो स्थानीय युवक सोनू गौड और राजाराम बिंद ने तालाब में कूद कर युवती को किसी तरह पानी से बाहर निकाला.

इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे एसआई राधेश्याम व ब्रजेश सिंह ने 108 नम्बर की एम्बुलेंस से युवती को अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि 11 दिसम्बर 2020 को युवती की शादी होनी थी. लेकिन डोली उठने से पहले ही उसकी अर्थी उठ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details