वाराणसी :जनपद के लंका थाना में घोसी लोकसभा क्षेत्र के गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय के खिलाफ गुरुवार को एक लड़की की तहरीर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ है.
क्या है पूरा मामला
- एक लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया. गुरुवार को उसने लंका थाने में तहरीर दी. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
- पीड़िता ने बताया कि मार्च 2018 में अतुल राय ने अपने फ्लैट पर बुलाकर मेरे साथ जबरदस्ती की. विरोध करने पर बताया गया कि सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. मैं वीडियो वायरल कर दूंगा. इन सब बातों के साथ पीड़िता अपने न्याय की गुहार सोशल मीडिया पर लगा रही है.
- पीड़िता ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिसमें उस दिन उसके साथ क्या हुआ इसका पूरा जिक्र किया गया है.