उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेवा भारती कार्यालय में गिलोय मिशन जागरूकता अभियान का आयोजन - वाराणसी न्यूज

वाराणसी में सेवा भारती कार्यालय में गिलोय मिशन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को हैंडबिल वितरित करने के साथ अपने-अपने क्षेत्र में गिलोय मिशन जागरूकता बैठक को करने के लिए प्रेरित किया गया.

गिलोय मिशन जागरूकता बैठक को करने के लिए प्रेरित किया
गिलोय मिशन जागरूकता बैठक को करने के लिए प्रेरित किया

By

Published : Jan 31, 2021, 7:44 AM IST

वाराणसी :जिले के लोहता स्थित सेवा भारती कार्यालय में गिलोय मिशन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस बैठक में गो सेवा प्रकल्प के अजित महापात्र, भारती सेवा प्रकल्प के नवल किशोर एवं बीएचयू के प्रोफेसर प्रो. यामिनी भूषण त्रिपाठी मौजूद रहे. वहीं लोगों ने अपने विचार बैठक में रखें. गिलोय मिशन को आगे बढ़ाने के लिए आगामी 15 दिन में लगभग 20 बैठकों को करने का प्रस्ताव रखा गया है.

भारतीय के कार्यालय बैठक

वाराणसी के लोहता ग्राम में सेवा भारती कार्यालय बैठक में अजित महापात्र गो सेवा प्रकल्प, नवल किशोर भारतीय सेवा प्रकल्प, प्रो. यामिनी भूषण त्रिपाठी गिलोय मिशन समन्वयक एवं नाड़ी विशेषज्ञ और सह समन्वयक वैद्य सुशील दुबे मौजूद रहे. इस दौरान इन लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. यह बैठक रोहित यादव, सुधीर त्रिपाठी, अंकित श्रीवास्तव, अपूर्व त्रिवेदी एवं डॉ. कृष्णदेव के संचालन के लिए समन्वयक के रूप में जिम्मेदारी दी गई. ताकि बैनर एवं हैंड बिल का वितरण सुचारू रूप से कराया जा सके.

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवक उपस्थित रहे. वहां आए लोगों को हैंडबिल वितरित करने के साथ इन लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में, गिलोय मिशन जागरूकता बैठक को करने के लिए प्रेरित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details