उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाभार्थियों में वितरण करने के लिए आया देशी घी एवं दूध पाउडर - Chiragaon Anganwadi

यूपी के वाराणसी में आंंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल विकास परियोजना कार्यालय चिरईगांव पर देशी घी और दूध पाउडर का 40408 पैकेट वितरण किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

चिरईगांव आंंगनबाड़ी केंद्र
चिरईगांव आंंगनबाड़ी केंद्र

By

Published : Jan 17, 2021, 5:18 AM IST

वाराणसी: जिले के चिरईगांव आंंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों में वितरण हेतु बाल विकास परियोजना कार्यालय चिरईगांव पर देशी घी और दूध पाउडर का 40408 पैकेट पहुंच चुका है. जल्द ही इसे गर्भवती, किशोरियों एवं अतिकुपोषित बच्चों में वितरण किया जाएगा.

प्रभारी सीडीपीओ चिरईगांव वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि देशी घी का चार सौ पचास ग्राम का 14940 पैकेट, नौ सौ ग्राम का 909 पैकेट दूध पाउडर, चार सौ ग्राम का 17280 पैकेट, सात सौ पचास ग्राम का 7288 पैकेट आया है. इसका वितरण समूहों के माध्यम से लाभार्थियों में वितरित करने हेतु उपलब्ध कराया जायेगा.

वहीं ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन प्रबंधक जितेंद्र ने बताया कि वितरण हेतु समूहों को अभी देशी घी और दूध पाउडर नहीं मिला है. सीडीपीओ द्वारा आज बताया गया कि दोनों वस्तुयें आ गयी हैं. मिशन प्रबंधक ने बताया कि पूर्व बाल विकास विभाग से उपलब्ध कराये गये दिशा-निर्देश में अतिकुपोषितों को 900 ग्राम घी 750 ग्राम दूध पाउडर गर्भवती, धात्री एवं किशोरी को 450 ग्राम घी, 750 ग्राम दूध पाउडर, छः माह से 3 वर्ष के बच्चों को 450 ग्राम घी, 400 ग्राम दूध पाउडर और 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को 400 ग्राम दूध वितरित करना है. बाल विकास विभाग से प्राप्त सूची के अनुसार उपलब्ध दूध पाउडर, घी उपलब्ध होने पर समूहों द्वारा वितरित किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details