वाराणसी:प्रधानमंत्री के पहल पर आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के 5 गांव के 374 परिवारों को स्वामित्व योजना के तहत घरौनी नकल संबंधित अधिकारियों द्वारा वितरण किया गया.
प्रधानमंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद रविवार को आदर्श ब्लॉक सेवापुरी क्षेत्र के महाराजपुर गांव, बीरमपुर गांव, रसूहा गांव, हित्तापुर गांव, मड़ैया गांव में स्वामित्व योजना के तहत 374 घरौनी नकल का वितरण किया गया. वहीं आदर्श ब्लॉक सेवापुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपत्ति कार्ड वितरण योजना के शुभारंभ करने के बाद महाराजपुर गांव में 77, बीरमपुर गांव में 68, मड़ैया गांव में 34, हित्तापुर गांव में 36, रसुलहा गांव में 162 संपत्ति कार्ड वितरण किया गया.
हवाई महाराजपुर गांव में एसडीएम न्यायिक विनय कुमार सिंह, बीरमपुर गांव में राजस्व निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह, हित्तापुर गांव में सहायक विकास अधिकारी रविंद्र सिंह, रसूलहा गांव में तहसीलदार नीलम उपाध्याय, मड़ैया गांव में जिला अर्थ संख्या अधिकारी रामायण यादव ने घरौनी वितरण किया.
इस अवसर पर महाराजपुर गांव में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष व सेवापुरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने घरौनी लेने आये सभी लाभार्थियों को समझाते हुए बताया की इससे ग्रामीणों के आबादी संबंधित सारे विवाद समाप्त हो जाएंगे. वहीं उन्होंने बताया कि यह गरीबों वंचितों के लिए बड़ा कदम है. घरौनी वितरण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी आराजी लाइन सुरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी राणा प्रताप सिंह के साथ अन्य अधिकारी घरौनी वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहे.