वाराणसी : जिले के शिवपुर थाने में जर्मन महिला डॉक्टर ने अपने रिश्तेदार के ऊपर धोखे में रखकर शादी कराने और 72 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी है. साथ ही महिला ने मकान कब्जा करने और जान से मारने की धमकी का आरोप भी लगाया.
धोखाधड़ी का दर्ज कराया केस
दरअसल पीड़िता जर्मन महिला डॉक्टर का नाम इंदिरा धनी वर्मा है, जोकि खुशपाल नगर कॉलोनी गिलट बाजार की निवासी स्वर्गीय रामधनी वर्मा की बेटी हैं. महिला डॉक्टर ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराते समय बताया कि वह एक जर्मन नागरिक हैं. उनके मौसा ने 3 साल पहले डॉ. चंद्रशेखर के साथ उनकी शादी कराई थी. उन्होंने लड़के को एमबीबीएस डॉक्टर बताया था, लेकिन शादी के बाद पता चला कि वह एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है और तो और वह पहले से ही शादीशुदा है.
जान से मारने की धमकी
उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को तकरीबन शाम 4 बजे वकील अनिरुद्ध शुक्ला के कहने पर अधिवक्ता देवेंद्र मिश्रा उनके घर पर आए. उन्होंने दर्ज कराए गए मुकदमे के लिए समझौता करने की बात कही और दबाव भी बनाया. जब उन्होंने इसके लिए मना किया तब मौसा दयाराम के साथ मिलकर मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गयी. जर्मन डॉक्टर ने बताया कि उनका एक मकान है जिस पर उनके मौसा ने कब्जा कर लिया है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.