वाराणसी : जिले के कैंट स्टेशन पर डेवलपमेंट का काम चल रहा है. ऐसे में रेलवे की तरफ से अधिकारी इस प्रक्रिया की जांच पड़ताल में लगे हुए हैं. बुधवार को दिल्ली से रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी टीम के साथ कार्यों की समीक्षा की और कर्मचारियों को कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने कई जानकारियां भी साझा कीं.
महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कहा कि 'हमारा स्टेशन री-डेवलपमेंट का काम थोड़ा स्लो चल रहा है. इस काम में थोड़ी गति लाने की आवश्यकता है. बारिश के पहले तक इस काम को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बारिश आने पर काम करने में दिक्कतें आती हैं. री-मॉडलिंग का काम मार्च तक किसी वजह से नहीं हो पाया. जून तक यह पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही ट्रैफिक पैटर्न सही हो जाएगा.'
40 से 45 दिनों तक करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना :महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बताया कि 'अतिरिक्त प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे, 24 कोच के ट्रेन यहां पर आ सकेंगे. यहां पर यार्ड में बदलाव करेंगे. दिव्यांग लोगों को लिफ्ट लगने के बाद से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस काम के दौरान ट्रेन संचालन में दिक्कतें आएंगी. कुछ ट्रेनें सस्पेंड होंगी, कुछ रीलोकेट होंगी. इसके साथ ही लगभग 40 से 45 दिन तक इस दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.'
कोच रेस्टोरेंट 24 घंटे खुला रहेगा :महाप्रबंधक ने कहा कि 'हमें सुरक्षा-संरक्षा का भी ध्यान रखना होता है. हम उस पीरियड में पूरी गाड़ियों का संचालन नहीं कर सकते. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमने अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे, यार्ड रिमॉडलिंग, स्टेशन रिमॉडलिंग के साथ हमने कई जगहों का निरीक्षण किया है. स्टेशन से टंकी को रिलोकेट करने का काम किया जाएगा, वहीं, कोच रेस्टोरेंट यात्रियों की सहूलियत के साथ 24 घंटे खुला रहेगा.'
यह भी पढ़ें : प्रदेश की नदियों में वाटर प्लेन उतारने की तैयारी, यहां होगी शुरुआत