उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबा विश्वनाथ धाम का गेट नंबर 4 दर्शनार्थियों के लिए बंद, ये है कारण - Baba Vishwanath Dham Gate number 4

श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य द्वार कहे जाने वाले 4 नंबर गेट को अचानक बंद कर दिया गया है. वहीं, मंदिर प्रशासन की तरफ से कोई भी जानकारी भक्तों को नहीं दी गई, जिससे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

श्री काशी विश्वनाथ धाम.
श्री काशी विश्वनाथ धाम.

By

Published : Sep 25, 2022, 2:28 PM IST

वाराणसी:श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य द्वार कहे जाने वाले 4 नंबर गेट को अचानक बंद कर दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आखिर गेट क्यों बंद है. इस पूरे मामले पर मंदिर प्रशासन की तरफ से कोई भी जानकारी भक्तों को नहीं दी गई है. वहीं, सूचना मिल रही है कि 4 नंबर गेट का प्रयोग इमरजेंसी और वीआईपी सेवा के लिए किया जाएगा, लेकिन पुलिस और मंदिर प्रशासन इस पर कुछ भी बोलने से साफ बच रहा है.

गौरतलब है कि दर्शनार्थियों को 4 नंबर गेट की बगल वाली गली से मंदिर चौक तक जाने दिया जा रहा है. दर्शनार्थी वहीं से दर्शन कर रहे हैं शुरू से वहीं से लाइन लगाई जाती थी मंदिर का मुख्य द्वार खुला रहता था. उसके साथी मंदिर प्रशासन मंदिर चौक तक मोबाइल ले जाने का ट्रायल भी शुरू कर दिया है.

मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु आनंद सिंह ने इस मामले पर कहा कि बाबा का मुख्य द्वार 4 नंबर गेट खुला रहना चाहिए. इसके लिए मंदिर प्रशासन से बात करेंगे. साथ ही संबंधित अधिकारियों से भी संपर्क किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं-श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के तीन कर्मचारियों पर लगे भ्रष्टाचार समेत ये गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details