वाराणसी: बड़ागांव थानाक्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत अनौरा गांव में स्थित साईं सिटी में प्रधानमंत्री आवास के फ्लैट नंबर 162 में सोमवार को गृह प्रवेश के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. आग लगने के चलते गृहस्वामी और हलवाई तथा पूजा कराने के लिए आए पुरोहित समेत 7 लोग झुलस गए. आग लगने की सूचना मिलते ही फ्लैट में हड़कंप मच गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घायलों को एम्बुलेंस से मंडलीय अस्पताल भिजवाई जहां उनका उपचार चल रहा है. झुलसे हुए दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
भदोही जनपद के नई बाजार निवासी सुरेंद्र चौहान को अनौरा में बने बने प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक नंबर बी में 162 नंबर फ्लैट अलॉट हुआ है. पड़ोसियों ने बताया कि सोमवार को गृह प्रवेश का कार्यक्रम था. सुरेंद्र के रिश्तेदार भी आए थे और पुरोहित द्वारा पूजा पाठ कराया जा रहा था, दोपहर एक बजे के समीप फ्लैट में हलवाई नाश्ता तैयार कर रहा था. इसी बीच कॉमर्शियल गैस सिलेंडर लीक करने लगा. गैस सिलेंडर लीक करने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. फ्लैट में मौजूद लोग चीखते चिल्लाते हुए भागने लगे.