उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी काशी में कूड़ा गाड़ियां भी होंगी स्मार्ट - स्वच्छ एवं सुंदर काशी

धर्मनगरी वाराणसी में स्मार्ट बनाने के लिए कूड़ा गाड़ियों को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है. कूड़ा गाड़ियों को ट्रैकिंग सिस्ट से जोड़कर स्वच्छता पर निगरानी की जाएगी.

ट्रैकिंग सिस्टम से कनेंक्ट होगी कूड़ा गाड़ियां.
ट्रैकिंग सिस्टम से कनेंक्ट होगी कूड़ा गाड़ियां.

By

Published : Oct 2, 2021, 7:47 PM IST

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कई सारी योजनाओं का संचालन कर काशी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा रहा है. इसी के तहत स्मार्ट सिटी ने एक नई पहल की है. अब स्मार्ट सिटी काशी में कूड़ा गाड़ियां भी ट्रैक होंगी. इस हाईटेक तकनीक से जहां नगर निगम कर्मियों द्वारा जहां ठीक तरीके से कूड़े का निस्तारण हो जाएगा, वही आमजन की शिकायतें भी दूर हो जाएंगी.

ट्रैकिंग सिस्टम से कनेंक्ट होगी कूड़ा गाड़ियां.



बता दें कि स्मार्ट काशी का एक कंट्रोल रूम है. जहां से पूरे काशी की आईटी कनेक्टिविटी देखी जाती है. स्मार्ट सिटी के आईटी मैनेजर राहुल तिवारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत अब कूड़ा गाड़ियों को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है. जिसके तहत अब उन्हें ट्रेसिंग सिस्टम से कनेक्ट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुल 90 कूड़ा गाड़ियां शहर में संचालित हो रही हैं. अक्सर शिकायतें आती थी कि कूड़ा गाड़ी टाइम से नहीं पहुंचती और सही तरीके से कूड़ा नहीं उठाती है. इन शिकायतों को देखते हुए कूड़ा गाड़ियों को ट्रेसिंग सिस्टम से जोड़ा जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इन 90 कूड़ा गाड़ियों में ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है, जिससे लोकेशन अपडेट मिलती रहेगी. राहुल तिवारी ने बताया कि ट्रैकिंग के जरिए गाड़ी कहां कूड़ा उठाने गई और कितनी देर रुकी. कितना कूड़ा उठाया यह सब पता चल जाएगा. क्योंकि हर लोकेशन से इनसे फोटो भी मांगी जाएगी. साथ ही कंट्रोल रूम से इन्हें लाइव भी देखा जा सकेगा. उन्होंने बताया कि नई पहल का सबसे सार्थक परिणाम यह है कि लोगों की शिकायतें आना बंद हो जाएंगी. क्योंकि कूड़े न उठाने को लेकर काफी शिकायतें आती थी. लेकिन अब काशी वासियों को राहत मिलेगी और काशी भी स्वच्छ रहेगी.

इसे भी पढ़ें-बनारस कैंट स्टेशन पर बनकर तैयार हुआ एग्जीक्यूटिव लाउंज, मिलेंगी ये सुविधाएं

राहुल तिवारी ने बताया कि कुल 90 कूड़ा गाड़ियों से 600 मैट्रिक टन कचरा उठाने का लक्ष्य होता है और प्रतिदिन लगभग इतना कचरा एकत्र किया जाता है. इस कचरे को करसड़ा प्लांट भेजा जाता है जहां पर इससे बेस्ट कंपोज किया जाता है. गीले कचरे का अलग उपयोग किया जाता है और सूखे कचरे को अलग से कंपोज किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details