वाराणसी: बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ा, टूटा घाटों का संपर्क मार्ग - उत्तर प्रदेश खबर
उत्तर प्रदेश में पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही है. बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर निरंतर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 3 दिनों में गंगा का जलस्तर लगभग 10 फिट बड़ा है. ऐसे में वाराणसी के जो घाटों का आपसी संपर्क मार्ग हैं वह पूरी तरह टूट चुका है. अब लोग एक घाट से दूसरे घाट तक नहीं जा सकते हैं. देर रात बड़े गंगा के जलस्तर से पर्यटक भी परेशान हैं.
बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ा
वाराणसी: लगभग सभी 80 घाटों का यही हाल है अगर हम बात करें तो तुलसी घाट से भदैनी घाट जाने वाला मार्ग पूरी तरह टूट चुका है. यही हाल अन्य घाटों का है गंगा के जलस्तर बढ़ने से आपसी मार्ग टूट गए हैं जिससे पाठकों को काफी निराशा का सामना करना पड़ रहा है.