वाराणसी: लगातार हो रही बारिश वाराणसी के घाटों पर सजने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के स्थान को बदल सकती है. लगातार 3 दिन से गंगा के बढ़ते जलस्तर से गंगा किनारे रहने वाले लोगों में काफी चिंता दिखाई दे रही है. दरअसल काशी में तो बारिश नहीं हो रही है लेकिन पहाड़ों पर लगातार हो रही भीषण बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है. वहीं प्रशासन का कहना है कि जिस तरीके से गंगा की स्थिति अभी बनी हुई है. इसे देखते हुए दो-तीन दिनों में ही गंगा के घाटों तक पानी आ जाने की वजह से एक-दूसरे घाट का संपर्क टूट सकता है.
वाराणसी: गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते बदल सकता है गंगा आरती का स्थान - गंगा आरती वाराणसी
यूपी के वाराणसी में गंगा के जलस्तर में लगातार बढोत्तरी हो रही है. बढ़ते जलस्तर के कारण गंगा रोज 3 सीढ़ियां बढ़ रही है. जिसके चलते गंगा का सभी घाटों से संपर्क टूट जाएगा. इसलिये घाटों पर सजने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के स्थान को भी बदला जा सकता है.
गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही है वृद्धि.
बदल सकता है गंगा आरती का स्थान
- गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते गंगा घाटों पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के स्थान में बदलाव किया जा सकता है.
- अगर इस तरीके से जलस्तर में बढ़ोत्तरी जारी रही तो मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर दाह संस्कार स्थानों में भी बदलाव किया जा सकता है.
- बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने गंगा में चलने वाली नावों पर भी रोक लगा रखी है.
- गंगा घाट के दुकानदारों का कहना है कि जिस तरीके से जलस्तर बढ़ रहा है, उसे देखते हुए हम 2-3 दिन और दुकान खोल सकते हैं.